main ads

Acting Audition Kaise de

 Acting Audition Kaise De

ऑनलाइन एक्टिंग सीखना बहुत आसान भी है और बहुत मुश्किल भी. एक्टिंग एक कला है जो इंसान को गॉड गिफ्टेड मिलती है. सिर्फ उस कला को निखारने की जरूरत पड़ती है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक हम कई वर्ष पढ़ाई करते हैं, एक अच्छा नागरिक बनने के लिए, जीवन में एक सफल इंसान बनने के लिए या फिर कोई मुकाम पाने के लिए. जब तक हमारा लक्ष्य स्पस्ट नहीं होता हम असमंजस में होते हैं की हमें जीवन में करना क्या है. और जब हम एक अपना लक्ष्य निश्चित कर लेते हैं तो हमें सब कुछ स्पस्ट दिखाई देने लगता है. हम दिन रात सिर्फ उसी के बारे में सोचने लगते हैं. हमारे अन्दर एक जूनून पैदा रहता है. और एक्टिंग भी एक जूनून है. आप एक कलाकार से मिलेंगे तो आपको एहसास होगा ये अपनी कला और अपने फ्यूचर को लेकर कितना पॉजिटिव होते हैं. इस छोटे से लेख का सिर्फ यह मकसद है आप अपने एक्टिंग करियर को लेकर पॉजिटिव रहे. आप अपने व्यक्तिगत जीवन में जो कुछ घटना देखते है या महसूस करते हैं उसे ही अपने आप में उतारे और वहीँ से आप में एक्टिंग की शुरुवात हो जाती है.


हम कुछ बेसिक पॉइंट दे रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन एक्टिंग सीख सकते हैं.

  • आप बेहतरीन फिल्मे देखे. जिनमे किसी कलाकार ने बेहतरीन अभिनय किया हो.

  • कुछ अच्छे और फेमस साहित्यकार की पुस्तके पढ़े.

  • अपनी डायलोग डिलीवरी को अच्छा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा शब्दों को याद करे. और उन्हें बोलकर अभ्यास करे.

  • खुद को जज करने के लिए सेल्फ ऑडिशन का विडियो बनाए. और उसमे हर बार नया कुछ करने की कोशिश करे. जिससे आपको आपकी कमजोरी के बारे में पता चलेगा. और दूसरी बार आप और भी बेहतर करेंगे.

  • कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने लिए मोबाइल या डी.यस.यल.आर कैमरे से शोर्ट फिल्मे बनाए. और चाहिए तो उन्हें आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर भी अपलोड कर सकते हैं.

  • आप अपने शहर या गाँव में होने वाले ड्रामा में अभिनय करे. जिससे आपको कुछ लोगो के साथ काम करने का मौका मिलेगा और आप के अभिनय में निखार भी आयेगा.

  • फिल्म या टेलीविज़न के लिए ऑडिशन देते रहे. साथ ही ऑडिशन में आने वाले और भी अभिनेता के संपर्क में रहे. जिससे आप को अन्य ऑडिशन के बारे में पता चलेगा.

ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दे? 

इनके चैनल पर कई कलाकारों ने अपना ऑडिशन बनाया है, आप उन ऑडिशन के देख कर सीख सकते है. और इन पॉइंट्स को अपने माइंड में हमेशा याद रखे एक ऑडिशन देते वक़्त.

एक नया कलाकार किस तरह से डायलोग बोले?

  • उसका डायलोग बोलते समय क्या फेस रिएक्शन कैसा होना चाहिए?

  • उसकी बॉडी लैंग्वेज क्या होना चाहिए?

  • कैमरा फेस या कलाकार का लुक क्या होना चाहिए?

आप लोग भी ऑनलाइन ऑडिशन बना के चन्द्र टेलीफिल्म को भेज सकते हैं, या फिर उनके ऑडिशन के लिए उनके ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन ऑडिशन कैसे बनाना है आप नीचे दिए गए कई ऑडिशन विडियो को देखकर समझ सकते हैं.

 



















ऑडिशन विडियो बनाते वक़्त किन बातो का ध्यान रखे?

  • अच्छे से ऑडिशन बनाने के लिए एकांत कमरे का प्रयोग करे.

  • ध्यान रखे आपकी ऑडियो या वोइस सही से रिकॉर्ड हो.

  • कोशिश करे ऑडिशन में आपका अभिनय निखर कर सामने आये. या फिर एक ही बार में देखने पर अच्छा लगे.

  • ऑडिशन का विडिओ ज्यादा से ज्यादा पांच मिनट से दस मिनट के बीच ही हो.

अगर आपके ऑडिशन में दम होगा तो उसे जरूर चन्द्र टेलीफिल्म अपने YouTube चैनल पर अपलोड कर देगी. साथ ही आप इनके ऑफिस मुंबई में संपर्क करके एक्टिंग भी सीख सकते हैं या फिर इनके साथ मिलकर टेलीविज़न शो, शोर्ट फिल्म, वेब सीरीज और फिल्मे आदि बना सकते है. और एक बेहतरीन करियर की शुरुवात कर सकते हैं. हमने आपके लिए इनके मुंबई ऑफिस का पता दिया हुआ है आप संपर्क कर सकते हैं.

चन्द्र टेलीफिल्म,

गाला न० 508,

अस्मि काम्प्लेक्स, राम मंदिर स्टेशन के सामने,

राम मंदिर, मुंबई.

मोबाइल न० 98928 34511 (CHNDRAKANT)

ईमेल - chandracasting1@gmail.com

YouTube - https://youtu.be/aXWJo96NbX0 

उम्मीद करते हैं आपको इस लेख से जरूर कुछ सिखने को मिला होगा. एक्टिंग से जुड़े और भी ज्ञान वर्धक जानकारी के लिए साईट पर मौजूद अन्य लेख पढ़े. धन्यवाद.

share bazaar से ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आपके पास एक demat account होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी share bazaar में एक demat account खोलना चाहते हैं. और demat account opening के साथ आप free demat account चाहते हैं तो आप को share bazaar में आज ही एक best demat account खोलना चाहिए. हम आपको यहाँ पर एक demat account in hindi में बता रहे हैं. आप share bazaar investment के साथ open demat account online. ओ भी sher bazar me invest kaise kare ये सभी जानकारी के साथ. free demat account का लिंक नीचे दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके online demat account खोले.

Create your free demat account by using this link here:  https://app.groww.in/v3cO/1fs8oj9s

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.