main ads

Short Film Script in Hindi (बरसात)

 

short film script in hindi

Short Film Script in Hindi

शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट – बरसात

लेखक – लालजी वर्मा.

Scene no -1

Location – Ramesh House & Seema’s mother house

Time – Night

Cast – Ramesh & Seema

(मोबाइल फ़ोन पर वार्तालाप या बातचीत)

शीला – रमेश आज रात मैं घर नहीं आ सकती, मम्मी आज रात और रुकने की जिद्द कर रही हैं और मौसम भी बहुत खराब है. लगता है बहुत तेज बरसात होने वाली है. मैं कल दोपहर तक जरूर आ जाऊँगी.

रमेश – अपनी अभी-अभी शादी हुई है. और तुम ऐसी बरसात में पति को अकेला छोड़ दूर हो. खैर ठीक है, कोई बात नहीं, मैं आज की रात किसी तरह अकेला बिता लूँगा.

शीला – घर के सार खिड़की और दरवाजे अच्छे से बंद कर के सोना. तुम्हे तो पता है मोहल्ले में कितनी चोरियाँ होती हैं.

रमेश – आय लव यू शीला. तुम मेरा कितना ख्याल रखती हो. आई मिस यू जानू!

शीला – ओके मैं फ़ोन रखती हूँ. बाय!

रमेश – बाय!

दोनों अपना-अपना कॉल काट देते हैं.

रमेश – हाय रे बरसात! ये बीवियाँ भी कितनी चिपकू होती हैं. फेविकोल कि तरह. खैर मुझे नींद आ रही है. 

रमेश घर के सारे खिड़की और दरवाजे बंद कर अपने कमरे में सोता है.


Scene no -2

Location – Ramesh House

Time – Night

Cast – Ramesh & Simran 

(बाहर तेज हवा के साथ बरसात हो रही होती है, घर के भीतर दीवाल पर टंगी घडी में रात के दो बज रहे होते हैं. उसी वक़्त दरवाजे पे कई बार दस्तक होती है. कमरे में सो रहे रमेश को दरवाजे की दस्तक सुनाई पड़ती है.)

रमेश -  ओ हो... अब इतनी रात में कौन है?

रमेश बिस्तर से उठ दरवाजा खोलता है. सामने पानी में भीगी हुई सिमरन खडी रहती है.

रमेश – आप...?

सिमरन – जी मैं सिमरन...

रमेश- सिमरन...(बडबडाते हुए). खैर छोडिये आप यहाँ कैसे?

सिमरन – जी मेरी गाडी बाहर ख़राब हो गयी. इसीलिए मैंने सोचा क्यों न मैं यहीं रात में कहीं रूक जाऊं.

रमेश – ओके... प्लीज अन्दर आ जाइए.

(सिमरन घर के अन्दर आती है और हाथ में लिए चाभी का छल्ला कमरे के टेबल पर रख देती है. रमेश दीवाल पर टंगे टॉवेल निकाल कर सिमरन को देता है और देते समय रमेश का हाथ सिमरन के हाथो को छू जाता है. सिमरन टावेल से बाल सुखाती है और रमेश एक टक उसकी तरफ देखता रह जाता है.)

सिमरन- जी आप क्या देख रहे हैं?

रमेश – (हडबडा कर) नहीं... कुछ नहीं... मैं तो सिर्फ आप से पूछ रहा था. आप चाय लेंगी या कॉफ़ी?

सिमरन – अरे कुछ नहीं... इतनी रात में आपको तकलीफ होगी.

रमेश – अरे नहीं... मैं ले के आता हूँ.

(रमेश किचेन के भीतर चला जाता है. सिमरन की नजर दीवाल पर टंगे शीला की तस्वीर पर जाती है और टेबल पर रखे कुछ अश्लील तस्वीर और मग्जीन पर भी. रमेश कॉफ़ी ले के किचेन से बाहर आता है और कॉफ़ी का प्याला सिमरन के हाथ में देता है)

सिमरन – ये लड़की शायद तुम्हारी गर्लफ्रेंड होनी चाहिए. (शीला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए.)

(रमेश जैसे ही चाय का प्याला मुँह को लगाता है सिमरन की बात सुनते ही उसे चटका लगता है)

रमेश - नहीं... हाँ हाँ... ये मेरी एक्स गर्लफ्रेंड है. काली-कलूटी कहीं की... कितनी बेकार दिख रही है न...?

सिमरन – आप ऐसी बाते क्यों कर रहे हैं? सच में ये खूबसूरत है आपको तो इससे शादी करनी चाहिए.

रमेश – शादी... ओ भी इससे... आप भी क्यों मजाक कर रही हैं... शादी तो मैं आप जैसी खूबसूरत लड़की से करना चाहता हूँ. (रमेश सिमरन का हाथ अपने हाथो में ले के चूम लेता है) आप करेंगी न शादी मुझसे?

बिजली चमकने की तेज आवाज आती है, जोर की आंधी के साथ खिड़की खुल जाती है.

सिमरन – बस एक ही मुलाकात में आपने डायरेक्ट शादी का प्रपोजल दे डाला?

रमेश – अरे नहीं, मैं तो सिर्फ मजाक कर रहा था. आप चाय पीजिये न.

सिमरन – जी.

सिमरन चाय पीती है और चाय ख़त्म कर प्याला टेबल पर रख देती है. रमेश चाय पीते-पीते उसकी तरफ एक टक देखता रहता है. सिमरन की नजर रमेश की आँखे से टकराती है और रमेश अपनी नजरे बचाते मुँह मोड़ लेता है.

रमेश – एक बात कहे? आप काफी भीग गयी हैं. इस कपाट में मेरे कुछ कपडे रखे हैं आप अपने कपडे बदल लीजिये.

रमेश कपाट से निकाल कर कुछ कपडे सिमरन को देता है.

सिमरन – आप को तकलीफ होगी.

रमेश – बेशक नहीं. उल्टे हमें ख़ुशी होगी. प्लीज आप इस कमरे में जाइए.

सिमरन कमरे में जाते ही दरवाजा अन्दर से बंद कर लेती है. दरवाजे के बाहर खड़ा रमेश दरवाजे पर लगे लेन्स से भीतर झाँकता है. सिमरन धीरे-धीरे अपने सारे कपडे निकाल देती है. रमेश अपनी आँखे दरवाजे पे गडाए झाँकता रहता है तभी तेज हवा के साथ कमरे का दरवाजा खुल जाता है. बिन कपड़ो के सिमरन के सामने रमेश खड़ा होता है. रमेश सिमरन के पास जा सिमरन को बाँहों में भर लेता है. आसमान में तेज बिजली कड़कते ही पुरे घर में बिजली जाने से अँधेरा हो जाता है.

 

Scene no -3

Location – Ramesh House

Time – Night

Cast – Inspector & Constable  

बरसात हो रही होती है. दरवाजे पर दो पुलिस वाले आते है.

कांस्टेबल – सर दरवाजा तो बंद है, क्या मैं नॉक करू?

इंस्पेक्टर – करो, देखते हैं शायद कुछ हेल्प मिल जाए.

कांस्टेबल दरवाजा नॉक करता है. कुछ देर तक कांस्टेबल दरवाजे पर नॉक करता रहता है.

कांस्टेबल – सर लगता है. घर में कोई है नहीं.

इंस्पेक्टर – डोर पर कोई लॉक भी नहीं है, घर में कोई न कोई होना चाहिए. एक बार फिर से कोशिश करो.

कांस्टेबल दरवाजे पर दोबारा नॉक करता है.

 

Scene no -4

Location – Ramesh House

Time – Night

Cast – Ramesh, Simran

रमेश और सिमरन दोनों बेड पर बिन कपड़ो के होता है.

रमेश – ओह हो... न जाने इस समय कौन है? मैं देखकर आता हूँ.

सिमरन – ओह डार्लिंग! प्लीज जल्दी आना.

रमेश – मैं बस यू गया और यू आया. प्लीज तुम वेट करो.

रमेश टेबल से अपने कपडे लेकर कमरे से बाहर जाता है. मेन डोर के पास आकर रमेश टेबल पर रखे मोमबत्ती को जलाता है. दरवाजे पर एक बार फिर नॉक होती है.

रमेश – (आवाज़ देते हुए) एक मिनट रुको, डोर खोल रहा हूँ.

रमेश टेबल पर राखी मोमबत्ती जलाता है.

💀अन्य हिंदी हॉरर स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए टाइटल पर जाए –

☝ भाई का भूत

✌ नंदिनी का साया

👌 कहानी भूत की!


Scene no -5

Location – Ramesh House

Time – Night

Cast – Ramesh, Inspector & Constable  

रमेश हाथ में जलती मोमबत्ती लेकर दरवाजा खोलता है. रमेश के सामने इंस्पेक्टर और कांस्टेबल होते हैं.

रमेश – जी कहिये?

इंस्पेक्टर – देखिये यहीं करीब में एक एक्सीडेंट हुआ है. और इस बरसात कि रात में हमारे पास टोर्च भी नहीं है, क्या आप हमें कोई टोर्च वगैरा दे सकते हैं.

रमेश – इंस्पेक्टर साहेब इस समय मैं अपनी वीबी के साथ कुछ प्राइवेट काम कर रहा था. आप लोगो को रात में डिस्टर्ब करने से पहले कुछ सोचना चाहिए.

कांस्टेबल – क्या साहेब? इधर किसी की जान चली गयी और आप जरा सी मदद भी नहीं कर सकते.

इंस्पेक्टर – दरअसल इस एक्सीडेंट में एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गयी. यह रही उसकी तस्वीर.

मोबाइल पर इंस्पेक्टर रमेश को खून से लतपत सिमरन की तस्वीर दिखाता है. (तस्वीर- कार में बैठी खून से लतपत सिमरन होती है)  मोबाइल पर तस्वीर देखते ही रमेश के चेहरे पर पसीना छूटने लगता है. उसी वक़्त घर में बिजली आ जाती है.

रमेश – (काँपते हुए) ये लो बिजली भी आ गयी. अब आप जा सकते हैं.

इंस्पेक्टर – लेकिन आप काँप क्यों रहे हैं?

कांस्टेबल – अरे साहेब इस भीगी रात में विस्की पीजिये... विस्की...

इंस्पेक्टर घूर के कांस्टेबल की तरफ देखता है.

कांस्टेबल – चलिए सर... चलिए...  

कांस्टेबल और इंस्पेक्टर वहाँ से चले जाते हैं. रमेश घर के भीतर जाते ही दरवाजा बंद कर लेता है.

 

Scene no -6

Location – Ramesh House

Time – Night

Cast – Ramesh

डरा हुआ रमेश धीरे-धीरे अपने बेड रूम में जाता है. रमेश कि नजर बेड रूम के बेड पर जाती है, सिमरन बेड पर नहीं होती है और रमेश अपनी नजरे चारो ओर घुमाता है, कमरे में और कोई नहीं होता है.  रमेश पूरी तरह पसीने से लतपत होता है और सर चकरा कर फ़र्स पर बेहोश पड़ जाता है.

 

Scene no -7

Location – Ramesh House

Time – Day

Cast – Ramesh, Seema

शीला बैग लेकर घर के भीतर आती है. शीला के सामने फ़र्स पर रमेश बेहोश पडा होता है. शीला रमेश को झकझोर के उठाती है. रमेश होश में आता है.

शीला – रमेश ये सब कैसे हुए?

रमेश – ओ मैं... ओ मैं फ़र्स पर फिसल कर गिर गया था.

बेड रूम के खुली तिजोरी पर शीला की नजर जाते ही शीला जोर से चीखती है.

शीला – रमेश यह तिजोरी कैसे खुली?

रमेश – मुझे नहीं पता.

शीला दौड़कर तिजोरी के पास जाती है पर तिजोरी में कुछ नहीं होता है.

शीला – ओह माय गॉड! मेरे सारे गहने.

रमेश – शीला टेंसन न लो, मैं तुम्हे दुसरे गहने ला दूंगा. लगता है उस चोरनी ने...

शीला – क्या?

रमेश – मुझे लगता है, कोई चोर हाथ साफ़ कर गया.

उसी वक़्त डोर पर बेल बजती है.

शीला – जाओ देखो डोर पर कौन है. मुझे तो चक्कर आ रहे हैं मैं बाथरूम में फ्रेश होने जा रही हूँ.

शीला बाथरूम में चली जाती है.


Scene no -8

Location – Ramesh House

Time – Day

Cast – Ramesh, Simran

रमेश दरवाजा खोलता है. रमेश के दरवाजा खोलते ही सामने सिमरन होती है.

रमेश – भू... भूत...

सिमरन – मैं भूत नहीं जिंदा हूँ. खैर मैं अपनी कार की चाभी यहाँ पर भूल गयी थी. बस उसे ही लेने आई हूँ.

रमेश – ओ पुलिस वाले कौन थे? और तुमने ही मेरे घर में चोरी की है न?

सिमरन – ओ पुलिस वाले मेरे ही आदमी थे और तुमने अपने ही घर में मेरे साथ न जाने कितने झूट बोले हैं. बस मुझ जैसे लड़की से शादी नहीं करना चाहोगे. बता दूँ सारी बातें तुम्हारी वीबी को? इस बरसात में तुमने मेरे साथ क्या-क्या किया?

रमेश – मुझे चक्कर आ रहा है.

रमेश चक्कर खाकर फ़र्स पर बेहोश गिर जाता है. सिमरन टेबल पर पड़ी चाभी का छल्ला लेकर चली जाती है.

 

Scene no -9

Location – Ramesh House

Time – Day

Cast – Ramesh, Seema

शीला बाथरूम से बाहर आते ही रमेश को फ़र्स पर पडा देखती है और उसे पानी के छीटे मारकर जगाने कि कोशिश करती है. रमेश धीरे-धीरे होश में आता है.

शीला – न जाने तुम्हे क्या हो रहा है, जो तुम हर बार फिसल कर फ़र्स पर गिर जा रहे हो. अब कसम खाती हूँ तुम्हे छोड़कर माइके कभी नहीं जाऊँगी.

समाप्त— 



कुछ बेहतरीन शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट्स जिनकी मदत से आप अपनी शोर्ट फिल्म बना सकते हैं और अपनी रचनात्मक शैली में निखार ला सकते हैं. ये स्क्रिप्ट्स हमारे पाठको के लिए पूरी तरह से मुफ्त होंगी. शर्त सिर्फ इतनी है आप अपनी शोर्ट फिल्म में वेबसाइट का नाम और राइटर का नाम जरूर मेन्सन करे. --

👊 दो सबसे दमदार स्क्रिप्ट जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया. आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-
👉पुष्पा (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)
👉मेरी एक भूल (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)


💫 दो शानदार वेबसेरिज स्क्रिप्ट, आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-
👉ये रिश्ता कैसा है? (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)
👉एक रहस्य... मोहिनी (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

share bazaar से ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आपके पास एक demat account होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी share bazaar में एक demat account खोलना चाहते हैं. और demat account opening के साथ आप free demat account चाहते हैं तो आप को share bazaar में आज ही एक best demat account खोलना चाहिए. हम आपको यहाँ पर एक demat account in hindi में बता रहे हैं. आप share bazaar investment के साथ open demat account online. ओ भी sher bazar me invest kaise kare ये सभी जानकारी के साथ. free demat account का लिंक नीचे दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके online demat account खोले.

Create your free demat account by using this link here:  https://app.groww.in/v3cO/1fs8oj9s

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. short film ki shandar horror stori he aap ke pas uspe short film banni he

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. 8565887227 मैं स्क्रिप्ट राइटर हू क्राइम ड्रामा लव स्टोरी हर प्रकार की स्क्रिप्ट मिल जाएगी

      हटाएं
  3. need some good thriller and suspence stories for short film
    send details at supermediaservices2gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  4. please send details at supermediaservices@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  5. This story is amazing can I get one non copyright story do you have pls DM me on this number 8169201939

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.