main ads

Comedy Story In Hindi - हाथ की सफाई (Comedy Script)

comedy script in hindi

Comedy Story In Hindi For Drama
IN 2020

Comedy Script

कहानी - हाथ की सफाई

लेखक - लालजी वर्मा

Scene- 1

Time-  Day

Location- Kareen Shop

Character- Kareem, Salma, Gaffar & Other

दूकान पर बैठा करीम मख्खियाँ मार रहा होता है. करीम दूकान के सामने वाली गली से लोगो को रास्ते पर आते-जाते निहारता रहता है. करीम गल्ले से उठकर दूकान के भीतर जा "फेयर एंड लवली" क्रीम अपने चेहरे पर मलता है और दोबारा आकर गुल्ले पर बैठ जाता है.

करीम - हाय अल्लाह! अब तो किसी कस्टमर को भेज दे. सुबह छे बजे से बैठा हूँ लेकिन अब तक एक मैना तक नहीं आई.

सलमा इठलाते हुए करीम के दूकान पर आती है.

करीम - हाय अल्लाह! क्या खिदमत करू? आप बडे दिनों के बाद हमारी दूकान पर आई हैं. 

सलमा - दुत! तू क्या मेरी खिदमत करेगा, कल मैं तेरे बगल वाले कल्लू हलवाई की दूकान पर गयी थी. उसने मुफत में हमें प्योर खोये कि मिठाई खिलाई.

करीम - अरे क्या बात करती है. ओ तो एक नंबर का बइमान है. खोवा में आलू मिक्स करके बेच लेता है. रुक तुझे मैं असली माल खिलाता हूँ.

करीम अपने दूकान की भरनी से नानखटाई की बिस्कुट निकाल सलमा को देता है. सलमा बिस्कुट ले बडे चाव से खाती है.

सलमा - अच्छे हैं. अच्छा चल बोल कितने पैसे हुए. और एक नहाने का अच्छा वाला साबुन भी देदे.

करीम - अब ले सलमा मैं क्या तुझसे पैसे लूंगा? हाय अल्लाह, ये मेरी दूकान नहीं, नहीं तो मैं सारी दूकान तुझे खिला देता.

सलमा - क्या?

करीम सलमा की ओर निहारते हुए रेक से निकाल कर सलमा को साबुन देता है.

करीम - अरे कुछ नहीं, ले तेरे नहाने का साबुन. इस साबुन से नहाते ही तेरा चेहरा टमाटर की तरफ लाल-लाल हो जाएगा.

करीम और सलमा दोनों आँखों ही आँखों में नैन मटक्का करते रहते हैं. उसी वक़्त गफ्फार मियाँ दूकान पर आते हैं. 

गफ्फार मियाँ - करीम ये क्या हो रहा है

करीम – (हडबडा कर) करीम कुछ नहीं मैं तो नहाने का साबुन दे रहा था.

गफ्फार मियाँ - अबे दफर. ये नहाने का नहीं, बर्तन साफ़ करने का साबुन है.

सलमा - क्या?

गफ्फार करीम के हाथ से साबुन ले, रेक से बदलकर सलमा को देता है.

गफ्फार मियाँ - ले बेटी और जा. जब मैं रहूँ तभी आया कर सामान लेने. नही तो ये दफर तुझे कुछ भी उल्टा-सुलटा सामान तुझे धरा देगा. 

सलमा - ठीक है चचा मैं चलती हूँ.

गफ्फार मियाँ - बेटी पैसे?

सलमा - चचा ये करीम तो बोल रहा था पैसे देने की जरूरत नहीं. 

गफ्फार मियाँ - नहीं बेटा पैसे तो देना होगा. नहीं तो ये दूकान कैसे चलेगी?

सलमा - ठीक है चाचा ये ले लो पैसे.

सलमा गफ्फार को दस के नोट देती है और दूकान से चली जाती है. गफ्फार दूकान से झाड़ू लेकर करीम के पास आता है.

गफ्फार मियाँ - क्यों बे दफर की औलाद, दूकान क्या तेरे बाप की है? जो तू सब को फ्री में सामान बाट रहा है.

करीम - चचा जान सब को कहाँ सिर्फ सलमा को.

गफ्फार मियाँ - अबे लगता है तू मेरी दुकान इस मोहल्ले से भी बंद करवाएगा. 

गफ्फार मियाँ करीम को झाड़ू से मारता है. गफ्फार झाड़ू को एक कोने फेक दूकान के गल्ले पर बैठता है. गल्ले पर पड़ी कुछ रसीदों को उठाकर देखता है.

गफ्फार मियाँ - अबे दफर ये "फेयर एंड लोवली" की क्रीम कब आई. दूकान में तो नजर नहीं आ रही. 

करीम - चाचा ओ सारी बिक गयी.

गफ्फार मियाँ - अरे वाह! क्या बात है, एक ही हफ्ते में आधे दर्जन क्रीम इस मोहल्ले में बिक गए.

करीम अपना चेहरा गफ्फार के पास ले जाता है.

करीम - जी चचा जान.

गफ्फार करीम के चेहरे की ओर बडे गौर से देखता है.

गफ्फार मियाँ - अरे करीम अभी कुछ दिन पहले तक तेरा चेहरा काले जिन की तरह लग रहा था पर आज ये काफी चमक रहा है. ओ कैसे? ओह! अब समझा. क्रीम का इस्तेमाल यहाँ हो रहा है. 

गफ्फार दुबारा झाड़ू उठाकर करीम की पिटाई करता है.

Comedy Script

Scene- 2

Time-  Day

Location- Salma House

Character- Salma, Salma Father, Salma Mother, Sameer, Sameer Mother, Sameer Father, Other

 (कमरे में बिजली नहीं होती है)

समीर अपने अम्मी और अब्बा के साथ कुर्सी पर बैठा होता है. सलमा की अम्मा हाथ में पंखी लेकर डुला रही होती है.

सलमा की अम्मा - आज ही इस बिजली को जाना था. कमबख्त गर्मी भी बहुत पड़ रही है.

कुछ औरते सलमा को दुल्हन के लिबाज में तैयार कर के हाल में लाती हैं. सलमा भी समीर के सामने वाली कुर्सी पर बैठ जाती है.

सलमा की अम्मा - बेटा समीर को चाय दो.

सलमा - हाँ, अम्मी देती हूँ.

सलमा केतली से निकाल कर चाय समीर और उसके अम्मी और अब्बा को देती है.

समीर की अम्मी - सलमा बेटा तुमने बहुत बढ़िया चाय बनाई है.

सलमा - हमारी सलमा में कई गुढ़ हैं.

समीर की अम्मी -हमारे समीर में भी कोई कम टेलेंट नहीं है. ये गाता बहुत बढ़िया है. बेटा सभी को अपना ओ झम्मक वाला गाना सुनाओ.

समीर (तोतली आवाज़ में)- अरे रहने दो अम्मा.

समीर के बोतले ही सभी की नजर समीर पर होती है.

समीर (तोतली आवाज़ में)- अरे हाँ सुनाता हूँ.

सोंग - ओ छम्मक छल्लो... छम्मक छल्लो...

उसी वक़्त बिजली के आ जाने से तेज फर्राटा पंखा चलने लगता है. समीर के सर पर लगा वीक उड़कर दूर गिरता है. अभी आश्चर्य से समीर की ओर देखने लगते हैं.

💀अन्य हिंदी हॉरर स्क्रिप्ट पढ़ने के नीचे दिए टाइटल पर जाए –

☝ भाई का भूत

✌ नंदिनी का साया

👌 कहानी भूत की!

Comedy Script

Scene- 3

Time-  DAY

Location- Salma House

Character- Salma, Salma Mother, Kareem

सलमा अपनी अम्मा के साथ किचेन में खाना बनाने में मदत कर रही होती है.

सलमा -  अम्मी तुम्हे मेरे साथ निकाह करने के लिए यही गंजा मिला?

अम्मी - सॉरी बेटा, हमें पता नहीं था ओ गंजा है. अरे पिछली दफा जब हम लखनऊ गए थे तेरे मामू के निकाह पर, वहीँ इसकी अम्मी से हमारी जान पहचान हो गयी थी. और ये गंजा भी तो वही पर सारी लड़कियों के बीच शायरी फेक रहा था.

सलमा - अम्मी एक बात कहे?

अम्मी - बोल न बेटा.

सलमा - अम्मी आप कहे तो हम अपने निकाह की बात खुद चलाये.

अम्मी - कहाँ?

सलमा - नीचे गली में ओ गफ्फार मियाँ की दूकान...

अम्मी - गफ्फार! हाय अल्लाह, तेरा दिमाक तो ठिकाने पर है ओ तेरे अब्बा के उम्र का है.

सलमा - अम्मी मुझे बात तो पूरी करने दो. मैं गफ्फार की नहीं, उनकी दूकान में काम करने वाले करीम के बारे में बात कर रही हूँ.

अम्मी - ओ काला कलूटा. तेरी मत मारी गयी है. तू कहाँ हूर जैसी और ओ कहाँ काला शैतान. और तो और तेरे अब्बा, तुझे जान से मार देंगे.

अम्मी थाली में खाना परोस कर किचेन से बाहर चली जाती है. सलमा के मोबाइल पर करीम का फ़ोन आता है. सलमा फ़ोन रिसिव करती है.

Comedy Script

Scene- 3 A

Time-  DAY

Location- Salma House & Kareem Shop

Character- Salma & Kareem

करीम (मोबाइल) - हाय मेरे जान. कैसी हो?

सलमा - (बुझे मन से) ठीक हूँ.

करीम - लगता है मूड खराब है. अब्बा ने कुछ कहा? ओ अपने निकाह के लिए मान गए न?

सलमा - नहीं, अम्मी ने साफ़ इनकार कर दिया और अब्बा से बात करने की मेरी हिम्मत नहीं. ओ गुस्सा करते हैं.

करीम - देखो सलमा अपने पास अभी एक और रास्ता है. हम दिल्ली भाग चलते हैं वहीँ पे हमारे एक पुराने रिश्ते चचा जान रहते हैं. उनके घर कुछ दिन रहेंगे और फिर अपना खुद का एक घर ले लेंगे.

सलमा - (खुश होकर) सच! मुझे बताओ न कब भागना है? सच में मेरा बचपन से सपना था किसी के साथ भाग कर निकाह करने का.

करीम - अरे वाह! फिर तो तुम्हारा सपना भी पूरा  हो जाएगा. लेकिन हमें कुछ पैसो की जरूरत पड़ेगी. क्या तुम्हारे पास कुछ पैस हैं?

सलमा - हाँ है न, अम्मी ने आज सुबह ही मुझे मार्केट से सब्जी लाने के लिए दो सौ रुपीये दिए थे.  ओ पैसे अभी हमारे पास हैं.

करीम (मोबाइल) -छिट पगली! दो सौ रुपये में क्या होता है? मेरे कहने का मतलब है हमें लाख - दो लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. 

सलमा - उतने तो नहीं है?

करीम  - अच्छा कुछ जेवर हैं.

सलमा - हाँ बहोत हैं. मेरे भी हैं और अम्मी के भी, सब लाकर में बंद हैं. और चाभी अम्मी के बेड पर सिरहाने रहती है.

करीम (मोबाइल) -तो चाभी चुरा लो और सारे जेवर एक बैग में भर मुझे अपने घर में पिछवारे आज रात में मिलना.

सलमा - ठीक है. 

करीम (मोबाइल) - चलो अब फ़ोन रखता हूँ, रात को मिलेंगे.

Comedy Script

Scene- 4

Time-  NIGHT

Location- Salma House

Character- Salma, Salma Father, Salma Mother

रात के अँधेरे में सलमा अपनी अम्मी और अब्बा के कमरे में जाती है. अपने अम्मी के तकिये के नीचे से चाभी लेकर तिजोरी से सारे जेवर बैग में भर और फिर कमरे से बाहर आ जाती है. अचानक सलमा के अब्बा की नींद खुल जाती है. अब्बा अपने कमरे का दरवाजा खुला देख, कमरे से बाहर आता  है. अँधेरे में करीम अपने सर पर कम्बल ओढ़ सलमा के घर के पास आता है. अब्बा कमरे की खिड़की खोल बाहर देखता है. अब्बा की नजर गली में कम्बल ओढ़े करीम पर पड़ती है. अब्बा अपने घर से निकल अँधेरे गली में भागता है, पर उसे वहां कोई नजर नहीं आता है. 

Comedy Script

Scene- 5

Time-  Night

Location- Salma House & Kareem Shop

Character- Salma, Salma Father, Salma Mother, kareem, other 

करीम और सलमा दोनों घर के पीछे मिलते हैं. 

सलमा - ये क्या चोरो की तरह आये हो?

करीम - तो क्या सलमान खान बन के आता. लगता है तेरे अब्बा ने मुझे देख लिया है. चल ला जेवर.

सलमा - चलो पहले यहाँ से भागते हैं, फिर मैं तुम्हे वहां चल के दे दूंगी.

करीम अपने पेंट से चाकू निकाल सलमा के गर्दन पर रख देता है.

करीम - अब जल्दी जेवर दे.

सलमा - हाय अल्लाह! तुझे तो जहन्नुम में भी जगह नहीं मिलेगी.

सलमा जबरन करीम के हाथ से चाकू छीन, करीम के पिछवारे बम पर चाकू घोप देती है. उसी वक़्त अँधेरे गली में सारी लाइट ओन हो जाती है. चारो ओर से लोग करीम को घेर कर करीम की खूब कुटाई करते हैं. सलमा के एक हाथ में थैला होता है और दुसरे हाथ में चाकू. लोग करीम को अधमरा छोड़, धीरे-धीरे सलमा के पास आते हैं. सलमा के चारो ओर लोग जमा होकर, सभी तालियाँ बजाते हैं.

पहला व्यक्ति - वाह बेटी! आज तो हाथ की सफाई अच्छी हो गयी. 

सलमा - हाथ की सफाई?

पहला व्यक्ति - तुमने कमाल कर दिया. एक चोर को मार गिराया.

दूसरा व्यक्ति - कई महीनो से इस मोहल्ले में चोरियाँ हो रही थी लेकिन कोई इस चोर को पकड़ नहीं पाया. आज सलमा की वजह से ये हमारे कब्जे में है.

सलमा का अब्बा सलमा को गले लगता है.

अब्बा - बेटी हो तो ऐसी!

समाप्त---

👊 दो सबसे दमदार स्क्रिप्ट जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया. आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-

👉पुष्पा (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)

👉मेरी एक भूल (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)


💫 दो शानदार वेबसेरिज स्क्रिप्ट, आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-

👉ये रिश्ता कैसा है? (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

👉एक रहस्य... मोहिनी (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

share bazaar से ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आपके पास एक demat account होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी share bazaar में एक demat account खोलना चाहते हैं. और demat account opening के साथ आप free demat account चाहते हैं तो आप को share bazaar में आज ही एक best demat account खोलना चाहिए. हम आपको यहाँ पर एक demat account in hindi में बता रहे हैं. आप share bazaar investment के साथ open demat account online. ओ भी sher bazar me invest kaise kare ये सभी जानकारी के साथ. free demat account का लिंक नीचे दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके online demat account खोले.

Create your free demat account by using this link here:  https://app.groww.in/v3cO/1fs8oj9s


एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the comment box.