main ads

Script for short film in Hindi -पेंटर बाबू एक हॉरर कहानी

 

Script for short film in Hindi -Painter Babu

Short film script in Hindi

Script for short film in Hindi -पेंटर बाबू एक हॉरर कहानी *** कैसे एक पेंटर एक आत्मा के प्रेम जाल में फँस जाता है. सस्पेंस को जानने के लिए अभी कहानी को पढ़े.


Story- Painter Babu
Writer- Lalji Verma
Email- gshineindia99.com

शीन – १ अ

समय – दिन

लोकेशन – रेलवे स्टेशन (आउट डोर)

किरदार – रोनी, अन्य यात्री.

रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ होती है. ट्रेन प्लेटफोर्म पर आ कर रुकती है. कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतरते हैं उन्ही के साथ रोनी ट्रेन से उतरता है. रोनी प्लेटफार्म से बाहर जाता है.

शीन – १ ब

समय – दिन

लोकेशन – ऑटो स्टैंड और मुंबई बीच इलाका (आउट डोर)

किरदार – रोनी, ऑटो ड्राईवर, अन्य लोग.

रोनी- रिक्शा.... रिक्शा...

रिक्शा आ के पास रुकती है. रोनी रिक्शे में बैठता है. रिक्शा चलने लगती है.

रिक्शावाला- बोलो साहेब कहाँ जाना है?

रोनी- मुझे एक कमरे की तलाश है.

रिक्शावाला- ओ समझ गया साहेब. आपको एक होटल का कमरा चाहिए न. मैं आपको इधर के सबसे मस्त होटल में ले चलता हूँ. उधर आपको सब फैसिलिटी मिलेगी.

रोनी- नहीं नहीं... मुझे एक सून-सान कमरे की तलाश है. जहाँ मुझे कोई भी डिस्टर्ब न करे.

रिक्शावाला- मैं समझा नहीं साहेब.

रिक्शा मुंबई के समुन्दर बीच से होके गुजर रहा होता है.

रोनी- अरे रुक रुक... मुझे यहीं पर छोड़ दे.

रिक्शा रुक जाती है. रोनी रिक्शा से उतरता है और जेब से कुछ पैसे निकाल कर देता है.

रिक्शावाला- साहेब छुट्टा नहीं है.

रोनी- कोई बात नहीं, रख ले.

रिक्शावाला- थैंक यू साहेब!

----------

शीन – २

समय – दिन  

लोकेशन – मुंबई बीच (आउट डोर)

किरदार – रोनी, दलाल, अन्य लोग.

रोनी समंदर किनारे अकेला बैठा होता है. दलाल रोनी के पास आता है.

दलाल- सर... सर...

रोनी- यस.

दलाल- सर आप को कोई सर्विस चाहिए.

रोनी- सर्विस?

दलाल- यस सर... मेरे पास एक से बढ़कर एक माल मिलेगा.

रोनी- मैं समझा नहीं, तुम क्या कहना चाहते हो.

दलाल- रुको सर... (दलाल अपने बैग से एक अल्बम निकाल कर दिखाता है.) देखिये सर मेरे पास एक से बढ़कर एक मॉडल हैं.

रोनी- तो?

दलाल- ओनली फाइव थाउजेंड सर, पूरी रात एन्जॉय.

रोनी- नो... सॉरी. आई एम नॉट इंटरेस्टेड.

दलाल- प्लीज सर, आपके के लिए कम हो जाएगा सर. आप जो रेट बोलेंगे ओ चलेगा.

रोनी- सॉरी... आय एम सॉरी... यू कैन गो.

दलाल- प्लीज सर.

रोनी- बोला न, मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है.

दलाल- प्लीज सर. दो हज़ार भी चलेगा.

रोनी दलाल को एक चाटा मारता है.

रोनी- इडियट, बोला न मुझे इन सब में इंटरेस्ट नहीं है. तुम जैसे लोगो ही लड़कियों को पैसे कमाने की मशीन बना डाले हो. शिट! पूरे मूड की माँ-बहन कर दिया.

रोनी बीच किनारे से जाते है और अपनी जेब से सिगरेट निकाल, जलाकर पीते हुए चलते जाता है.

----------

शीन – ३

समय – दिन

लोकेशन – स्टेट एजेंट (आउट डोर & इनडोर)

किरदार – रोनी, भट्ट.

तंग गलियों से होते हुये रोनी गुजरता है. रोनी की नजर सड़क किनारे स्टेट एजेंट के ऑफिस पर पड़ती है. रोनी ऑफिस के भीतर जाता है.

भट्ट- कहिये?

रोनी- जी... मुझे एक किराए के मकान की जरुरत है.

भट्ट- मिल जाएगा, इस एरिया के सारे मकान इस भट्ट स्टेट एजेंट से होकर गुजरता है. इधर जिस किसी को भी अपना फ्लैट भाड़े पर देना होता है, तो ओ सबसे पहले हमसे कांटेक्ट करता है.

रोनी- लेकिन मुझे ऐसी जगह पर मकान चाहिए जहाँ पर पूरी तरह से सुनसान हो और जहाँ मुझे और मेरे काम को डिस्टर्ब करने वाला कोई न हो.

भट्ट- सर जी मैं समझ गया, आपको अपनी लाइफ प्राइवेट रखनी है.

रोनी- ऐसी कोई बात नहीं, आई एम ए पेंटर. मैं दुनिया की सबसे बेहतरीन तस्वीर बनाना चाहता हूँ और ये पोसिबल तभी है जब मैं कहीं एकांत में अकेले काम करू.

भट्ट- ओह तो ये बात है. मैं कुछ और समझा था. ठीक है चलो मेरे साथ तुम्हे कुछ मकान दिखाता हूँ.

भट्ट और रोनी दोनों दफ्तर से बाहर आते हैं. भट्ट अपनी पुरानी सी स्कूटी पर रोनी को बिठा कर शहर के बाहर निकल पड़ता है.

(मोंटाज फुटेज)

शहर से दूर भट्ट रोनी को कई मकान दिखाता है. रोनी को मकान पसंद नहीं आते हैं. उदास भट्ट रोनी को एक खंडहर बंगलो के पास ले जाता है.

----------

शीन – ४

समय – रात  

लोकेशन – खंडहर बंगला (आउटडोर)

किरदार – रोनी, भट्ट.

भट्ट और रोनी दोनों खंडहर बंगला के भीतर जाते हैं.

भट्ट- देखिये सर ये आखिरी जगह है, जहाँ मैं आप को ले लाया हूँ. मुझे मालुम है ये भी आपको पसंद नहीं आएगा. लेकिन इसके बाद मैं आपको मकान नहीं दिला सकता.

रोनी- परफेक्ट, आई लाइक इट.

भट्ट- क्या? क्या कहा आपने?

रोनी- मुझे ये जगह पसंद है. बोलो कितने पैसे चाहिए इसके लिए.

भट्ट लेकिन सर एक बात सही-सही बोलूँ तो आप इस मकान में न रहे. कुछ साल पहले इस जगह पर एक जवान लड़की का रेप और मर्डर हुआ था. तब से ये बंगलो खाली पडा है. लोग तो यहाँ तक कहते हैं यहाँ पर उस लड़की की आत्मा भटकती है.

रोनी- आत्मा... सिली पीपल, आप इन सब में विश्वास करते हैं?

भट्ट- यस.

रोनी- बट आई डोंट बिलीव.

रोनी भट्ट को पैसे देता है. भट्ट अपने जेब से बंगले की चाभी निकाल कर देता है. भट्ट अपनी स्कूटी लेकर  चला जाता है. बंगले से एक जवान लड़की के हँसने की आवाज़ आती है. रोनी बंगले का गेट खोल भीतर जाता है.

----------

(एक सप्ताह बाद...)

शीन – ५

समय – दिन

लोकेशन – खंडहर बंगला (इनडोर)

किरदार – रोनी, डिलीवरी बॉय.

परेशान रोनी कैनवास पर पेंटिंग कर रहा होता है.

(रोनी वोइस ओवर- कुछ समझ नहीं आ रहा मैं किसकी तस्वीर बनाऊ. मुझे भूख भी लग रही है.)

रोनी- (मोबाइल से कॉल करता है) हलो, आई वांट ए स्पाइसी पिज़्ज़ा. प्लीज नोट डाउन माय एड्रेस...

मोबाइल कॉल कटने के बाद रोनी दोबारा पेटिंग बनाने में व्यस्त हो जाता है. दरवाजे पर बेल बजती है. रोनी दरवाजा खोलता है और सामने पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय होता है.

डिलीवरी बॉय- सर योर पिज़्ज़ा.

रोनी- ओ थैंक्स. प्लीज कम इन.

डिलीवरी बॉय- नहीं सर मुझे डर लग रहा है.

रोनी- डर? ओ क्यों?

डिलीवरी बॉय- सर मैंने सुना है यहाँ पर भूतनी रहती है.

रोनी हँसता है. डिलीवरी बॉय रोनी के हाथ में पिज़्ज़ा देता है.

रोनी- तुम रुको, मैं अभी पैसे लेकर आया.

रोनी दुसरे कमरे में चला जाता है. डिलीवरी बॉय की नजर पेंटिंग पर पड़ती है. डिलीवरी बॉय को पेंटिंग में एक भयानक लड़की नजर आती है. डिलीवरी बॉय डर से काँपने लगता है. रोनी दुसरे कमरे में रखे बैग से पैसे निकाल कर आता है.

रोनी- अरे तुम काँप क्यों रहे हो?

डिलीवरी बॉय- सर... सर कुछ नहीं. मेरे पैसे?

रोनी- हाँ पैसे, ये लो.

डिलीवरी बॉय रोनी से पैसे लेकर कर तेज रफ़्तार में भागता है. हैरान रोनी उसे देखते ही रह जाता है. रोनी टेबल पर बैठ पिज़्ज़ा खाता है, रोनी अपने बिस्तर पर लेट जाता है.

----------

शीन – ६

समय – दिन

लोकेशन – खंडहर बंगला (इनडोर)

किरदार – रोनी, परी.

(फ्लैशबैक)

अँधेरे से होते एक तेज रोशनी कमरे में आती है. रोशनी से एक परी बाहर आती है और रोनी के बिस्तर के पास आकर बिस्तर पर लेटे रोनी को जगाती है.

रोनी- तुम कौन हो?

परी- मैं परी. तुम्हारे सपनो की रानी.

रोनी- यू आर रियली सो ब्यूटीफुल. तुम बहुत खूबसूरत हो. मैं तुम्हारी तस्वीर बनाना चाहता हूँ. तुम इन कपड़ो में बहुत खूबसूरत लग रही हो. ज़रा सोचो जब तुम इन कपड़ो में इतनी खूबसूरत लग रही हो तो बिन कपड़ो के तुम कितनी सुन्दर लगोगी और देखना तुम्हारी तस्वीर पूरी दुनिया में छा जायेगी. एंड फाइनली मैं दुनिया का सबसे बड़ा पेंटर बन जाऊँगा.

परी- ओह! तो तुम मेरी नग्न तस्वीर बनाना चाहते हो.

रोनी- यस. अगर तुम मेरा साथ दो तो.

परी खिलखिला कर हँसती है और रोशनी में ओझल हो जाती है.

----------

शीन – ७

समय – दिन

लोकेशन – खंडहर बंगला (इनडोर)

किरदार – रोनी, परी.

दरवाजे पर तेज बेल बजती है. बिस्तर पर लेटा रोनी झकझोर के जग जाता है. दरवाजे पर उसे डोर बेल सुनाई देती है. रोनी बिस्तर से उठ डोर खोलता है. रोनी के सामने परी होती है.

रोनी- यू? तुम अभी मेरे साथ कमरे में थी, अब अचानक यहाँ कैसे?

परी- ओ तुम्हारा सपना था, ये हकीकत है.

रोनी- हकीकत?

परी- मुझे अन्दर नहीं बुलाओगे?

रोनी- व्हाई नोट प्लीज कम. आइये.

परी कमरे में आती है.

परी- तुम मेरी तस्वीर बनाना चाहते हो? ओ भी बिन कपड़ो के.

रोनी- तुम्हे कैसे पता? हाउ यू नो?

परी- मैं मन कि बातो को जान लेती हूँ.

रोनी- ओह थैंक यू. थैंक यू.

रोनी टेबल पर रखे ब्रश को लेकर कैनवास के पास जाता है. कमरे की बिजली चली जाती है. परी अपने कपडे निकाल फेक देती है. परी बिन कपड़ो के कमरे में होती है. कमरे में चारो ओर रोशनी बिखर जाती है. रोनी परी की तस्वीर कैनवास पर उतारता है. रोनी पूरे दिन तस्वीर बनाते रहा और तस्वीर बनाते ही रोनी को नींद आने लगी और झपकी लेते हुए वहीँ पर सो जाता है.

----------

शीन – ८

समय – रात

लोकेशन – खंडहर बंगला (इनडोर)

किरदार – रोनी, परी.

रोनी शराब पी रहा होता है.

(रोनी वोइस ओवर- मुझे यकीन नहीं हो रहा मैं इतनी सुन्दर तस्वीर कैसे बना लिया. लेकिन ओ खुबसूरत लड़की गयी कहाँ? मैं उससे मिलना चाहता हूँ. उसे अपनी बाँहों में भर के प्यार करना चाहता. काश ओ एक बार दोबारा मुझे मिल सके. मैं अपने दिल की सारी बात उसे बता दूँ.)

खिड़की से एक तेज रोशनी कमरे में आती है. रोशनी से बाहर परी आती है. रोनी के सामने परी होती है.

रोनी- आप?

परी- तुम मुझे याद कर रहे थे.

रोनी- यस. बट हाउ यू नो? आपको कैसे पता?

परी हँसते हुए.

परी- मैं मन कि बाते जान लेती हूँ.

रोनी- ओह यस. तुम मेरे सपनो की मलिका हो. तुमने मुझे इस दुनिया का सबसे महान चित्रकार बना दिया. ये पेंटिंग दुनिया के सामने आते ही मैं पूरी दुनिया में छा जाऊँगा. लेकिन मेरी इस तस्वीर से ज्यादा खुबसूरत हो तुम. मैं तुम्हे अपनी बाँहों में भरना चाहता हूँ.

परी जोर-जोर से हँसती है, उसकी हँसी पुरे बंगले में गूँजती है.

रोनी- मैं... मैं तुमने प्यार करना चाहता हूँ. तुम्हारे रस भरे ओंठो को चूमना चाहता हूँ. तुम्हारे अंगो को छूना चाहता हूँ.

परी- ये क्यों नहीं कहते, तुम अपनी हवस पूरी करना चाहते हो?

रोनी- तुम अगर मेरे प्यार को हवस कहना चाहती हो तो वही सही. पर प्लीज एक बार मुझे अपनी बाँहों में भर लो.

परी हाथो के इशारे से रोनी को बुलाती है. रोनी परी को अपनी बाँहों में भरने के लिए उसकी तरफ दौड़ता है. परी जादुई तरीके से कमरे से गायब हो जाती है. कमरे में पड़े बिजली के नंगे तार से रोनी चिपक जाता है. रोनी को तेज बिजली के झटके लगता है और जमीन पर गिरकर दम तोड़ देता है. परी की आत्मा कमरे में जोर-जोर से हँसती है.

समाप्त--

share bazaar से ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आपके पास एक demat account होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी share bazaar में एक demat account खोलना चाहते हैं. और demat account opening के साथ आप free demat account चाहते हैं तो आप को share bazaar में आज ही एक best demat account खोलना चाहिए. हम आपको यहाँ पर एक demat account in hindi में बता रहे हैं. आप share bazaar investment के साथ open demat account online. ओ भी sher bazar me invest kaise kare ये सभी जानकारी के साथ. free demat account का लिंक नीचे दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके online demat account खोले.

Create your free demat account by using this link here:  https://app.groww.in/v3cO/1fs8oj9s

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.