main ads

Best Short Films Youtube - अम्बानी एक मोटिवेशनल कहानी

 


Best Short Films Youtube - अम्बानी एक मोटिवेशनल कहानी  


अंबानी एक गरीब लड़के की कहानी है, जो अपने शराबी पिता की शराब की बोतलों को बेचकर एक रुपिया पाता है और उसी एक रुपये से ओ अपने लिए कई तरह के छोटे छोटे धंधे करने लगता है. यह कहानी हमें एक ऐसी सोच की ओर लेकर जाता है जहाँ से एक इंसान कुछ न होते हुए भी बहुत कुछ करके बहुत पैसा कमा सकता है. अक्सर कुछ लोगो को आपने सूना होगा, जो काम न करने के ढेरो बहाने खोजते रहते हैं और अपने जीवन को क्यों ही बर्बाद करते हैं. इस शोर्ट फिल्म नाम “अम्बानी” है, जैसे हम सभी जानते हैं अम्बानी देश के सबसे बड़े उदयोगपति हैं. धीरुभाई अम्बानी ने अपने जीवन की शुरुवात एक छोटे से पेट्रोल पम्प पर काम करके किया था. और शुरुवात में छोटे-छोटे धंधे करके उन्होंने आज देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस को खड़ा कर दिया. हर काम की शुरुवात हमेशा से एक छोटे आकार में ही होता है और वह धीरे धीरे बड़ा बन जाता है. इस शोर्ट फिल्म की एक और खासियत है की इस शोर्ट फिल्म में आपको कोई भी डायलाग नही मिलेगा. उसके बावजूद यह कहानी हमारे दिल को छू लेती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.