main ads

Bachho ki kahani (short script)

 

Bachho ki kahani (short script)
Bachho ki kahani (short script)

Bachho ki kahani (short script)

स्टोरी नेम – बर्फ का गोला (बच्चो पर आधारित शोर्ट स्क्रिप्ट)

Character-

Jagdish (25 years)

Sarita  (28 years)

Raghav (30 years)

 

VO

राघव और जगदीश भाई भाई... राघव का बर्फ गोले का ठेला

था…. और वही जगदीश वैसा तो कोई काम नहीं करता था...

पर फिर भी पैसे कमा ही लेता था...

Jagdish

ये लो भाभीबाजार गया था तो आपके लिए

ये साडी अच्छी लगी

Sarita

सधी तो बोहत अच्छी है...

पर देवरजी आपके पास पैसे कहां से आते हैं?

Jagdish

अब ये सब आप मत पूछिए... भगवान की महरबानी है...

मैं तो जिंदगी में शॉर्टकट ढूँढता रहता हूं, सिर्फ शॉर्टकट...

और ऐसे ही मैं बहुत अमीर बन जाऊंगा!

VO

तभी राघव घर पंहुचा...

Raghav

शॉर्टकट से तू भले ही अमीर बन जाएगा...

पर उन पैसे से तू कभी खुश नहीं रह पाएगा मेरे भाई!

Jagdish

भैया आप हमेशा ही ये सब बोलते हैं... क्या मिल जाता है

आपको इतनी ईमानदारी कर के... इतने सालो में आपको

क्या मिला?

VO

जगदीश अक्सर ऐसी बाते करके अपने बड़े भाई

का मुँह बंद कर देता था... राघव सही था...

पर क्युकी उसे भी अब तक सफलता नहीं मिली थी

इसलिये वो भी अपने भाई को कुछ बोल नहीं सकता था!

 

(सेटिंग: दुकान)

VO

राघव बहुत ईमानदार था

वो फ़िल्टर पानी का बर्फ़ खरीदता था

और बर्फ के गोले मैं डालने वाले जूस

भी बढ़िया क्वालिटी के खरीदता था!

Shopkeeper

अरे भाई राघव... इतने सारे सस्ते जूस है...

तू बेवजाह में ही महँगे जूस खरीदकर अपना नुक्सान

क्यों करते हो?

Raghav

क्यूकी मुझे लोगो की सेहत की चिंता है...

सस्ते जूसो मे केमिकल्स होते हैं...

बच्चे उन्हे खाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे...।

मैं किसी के साथ भी ऐसा नहीं कर सकता!

Shopkeeper

हां हां... तुम तो इमानदार हो... लो अपने में पसंद वाले जूस...

और फिल्टर वाला बर्फ...

VO

राघव कभी भी दुकानदार की बातें में नहीं आता था...

 

(सेटिंग: सड़क के किनारे)

VO

राघव का बर्फ गोले का ठेला स्कूल के बगल में लगता था...

स्कूल की छूटते ही... बच्चों की भीड राघव के ठेले पर

लग जाती थी...

Boy 1

अंकल मुझे पीला वाला!

Girl 1

मुझे लाल वाला!

Boy 2

मुझे हरे वाला चाहिए!

Girl 2

और मुझे नीला!

Raghav

अरे अरे! सबको मिलेगा….

VO

राघव बच्चो को रंग बिरंग बर्फ गोले खिलाता था...

बच्चे भी बड़े शौक से उन बर्फगोलो को खाया करते थे...

 

(सेटिंग: राघव का घर)

Raghav

ये लो सरिता इस महीने की कमायी...

Sarita

ये तो कम हैं?

Raghav

हां वो इस महीने से शरबतों का दाम बड गया है...

तो मुनाफा थोड़ा कम हुआ है...

Sarita

तो आप भी अपने बर्फगोले का दाम बड़ा दिजिये ना!

Raghav

नहीं सरिता... अगर मैंने दाम बड़ा दिया तो

छोटे बच्चे आइसगोला खरीद नहीं पायेंगे!

Sarita

पर इससे हमारा घाटा हो रहा है!

Raghav

कोई बात नहीं!

VO

ये सारी बातें जगदीश ने सुन ली!

Jagdish

जय हो राजा हरिश्चंद्र की...

भैया आप कब खोजेंगे दसरो से पहले अपनी भालई करना?

Raghav

मैं तो ये सीखने से रहा

तू भी मेरी तरह लोगो की भलाइ करना सीख ले

Jagdish

नहीं भइया आप अपना तारिका इस्तमाल किजिये

और मैं अपना ... मुझे तो बोहत जल्दी अमीर होना है-

शॉर्टकट से!

Raghav

भगवान करे तेरे कारण से किसी का नुक्सान ना हो बस!

VO

दोनो भाई अलग थे... एक पूरब तो एक पश्चिम...

 

(सेटिंग: राघव का घर)

VO

एक दिन की बात है... राघव की पत्नी सरिता को

एक फोन कॉल आया और वो ज़ोर से रोने लगी...

Sarita

(रोना)

Raghav

क्या हुआ सरिता?

Jagdish

भाभी बात क्या है?

Sarita

(रोते हुए) मेरी मां... की तबियत बहुत खराब है... वो...

Raghav

तू चिंता मत कर... हम अभी तेरे मयके जाएंगे!

Sarita

(रोना)

VO

राघव ने सरिता को बोल तो दिया की वो मयके लेकर जाएगा...

पर फिर उसे अपने बर्फ गोले के बारे में याद आया...

Raghav

अरे जगदीश क्या तू कुछ दिनों के लिए मेरा

ठेला चला सकता है?

Jagdish

ठीक है भैया…. वैसा भी फिल्हाल मेरे पास कोई काम नहीं है

और गरमी का मौसम है आपके गोले का ठेला बंद

रहेगा तो बहुत नुक्सान होगामैं चला लूँगा

Raghav

अच्छी बात है... और याद रखना फ़िल्टर वाली बर्फ़

और महँगे वाले जूस ही ख़रीदना...

सस्ते वाले केमिकल से भरे होते हैं...

Jagdish

ठीक है भैया…. याद रखूंगा

Vo

राघव अपनी पत्नी सरिता के साथ उसके मायके चला गया...

 

(सेटिंग: रोड स्टॉल)

Vo

यहाँ जगदीश ने बर्फ गोले का ठेला खोला..

Girl 1

अंकल मुझे लाल रंग...

Boy 1

मुझे पीला

Girl 2

अंकल वो दूसरे वाले अंकल कहाँ गए?

Jagdish

वो अंकल गांव गए हैं कुछ दिन में लौट आएंगे...

Gir 2

मुझे तो लाल और पीला दोनो रंग के गोले चाहिए

Jagdish

ठीक है बेटा

Vo

जगदीश ने सारे बच्चों को रंग बिरंग गोले दिए...

 

(सेटिंग: रोड स्टॉल)

Vo

ऐसे ही रोज जगदीश गोले का ठेला खोलकर गोले बेचा करता था...

फिर उसने देखा की जूस की बोतल खत्म हो रही है...

Jagdish

कल सुबह आने से पहले जूस ख़रीदने होंगे

Vo

वह बच्चों को बर्फ के गोले बनाकर खिलाता रहा...

और दिन ख़त्म होने तक उसकी जूस की सारी बोतल ख़त्म

हो गई...

 

(सेटिंग: दुकान)

Vo

अगली सुबह जगदीश जूस वाले की थोक दुकान पर पहुचा

Jagdish

हर रंग की एक बोतल दे दो भाई...

Shopkeeper

100 रुपये वाली दूँ या 50 रुपये वाली

Jagdish

क्या फ़र्क है भाई दोनो में?

Shopkeeper

कुछ ज़्यादा फ़र्क नहीं हैपर मुनाफ़े में बहुत ज़्यादा फ़र्क होगा

Vo

जगदीश हमेशा पैसो का ही सोचा करता था...

उसने बिना ज्यादा सोचे... सस्ते वाले जूस खरीद लिए...

Jagdish

सस्ता वाला दे दो

Shopkeeper

ये लो भाई...

और मेरे यहाँ सस्ता वाला बर्फ़ भी मिलता है...

Jagdish

क्या फ़र्क है सस्ते वाले और महँगे वाले बर्फ़ में?

Shopkeeper

सस्ता वाला बर्फ बिना फिल्टर के पानी का है...

पर वो भी साफ पानी ही है...

Jagdish

ठीक है तो वही दे दो

Vo

जगदीश ने सस्ता वाला बर्फ़ और सस्ते वाले रंग खरीद लिए...

 

(सेटिंग: रोड स्टॉल)

Vo

रोज़ की तरह उसने अपना ठेला खोला

और बच्चों की भीड़ लग गई

Boy 2

मुझे लाल और हरा गोला चाहिए

Boy 1

अंकल मुझे नीला गोला

Jagdish

ठीक है बच्चे...

Vo

जगदीश ने बच्चों को सस्ते वाले रंग और बर्फ के गोले दिए...

दिन भर गोले के स्टाल पे बच्चे गोला खरीदने आ रहे थे...

जगदीश गोला बनाता जा रहा था...

Jagdish

(Selftalk)

आज मुनाफा दुगना हो रहा है...

काश भैया भी मेरी तरह पैसे कमाते इस शॉर्टकट तरीके से...

पता नहीं उन्हे ईमानदारी करके क्या मिलता है?

Vo

शाम को जब जगदीश ने ठेला बंद किया और फिर  

वह मुनाफा देख कर बहुत खुश हुआ...

 

(सेटिंग: रोड स्टॉल)

Vo

अगले कुछ दिनों तक जगदीश सस्ते वाले बर्फ़

और रंगो का गोला बेचता रहा...

फिर अचानक उसके ठेले पर कम बच्चे आने लगे...

Boy 1

अंकल एक येलो वाला...

Jagdish

क्या हुआ बेटा आज तुम्हारा दोस्त कहाँ है?

Boy 1

अंकल वो बिमार है...

Jagdish

क्या हुआ उसे?

Boy 1

उसे कालरा हुआ है अंकल...

Jagdish

(Selftalk)

कालरा तो पानी से फेलने वाली बिमारी है...

Vo

फ़िर जगदीश ने एक दुसरी बच्ची को भी पूँछा

Jagdish

बेटा तुम्हारी दोस्त कहाँ है?

Girl 2

अंकल वो बिमार है उसे कालरा हुआ है...

Vo

अब जगदीश डर गया...

Jagdish

(Selftalk)

कहीं इन बच्चों को कालरा मेरी वजह से तो नहीं हुआ?

सस्ता वाला बर्फ़ दूषित तो नहीं?

Vo

वो असमंजस मैं थाउस डर भी लग रहा था

की कालरा उसी की वजह से फ़ैल होगा

उसने तुरंत अपने भाई को फोन लगाया

Jagdish

भैया मुझसे एक गलती हो गई...

Raghav

क्या हुआ?

Jagdish

मैंने आपकी बात नहीं सुनी

और सस्ते वाली बर्फ और जूस खरीदे...

और भैया शायद मेरी वजह से बहुत सारे बच्चों को हैजा

हो गया है...

Raghav

क्या?

Jagdish

अब मुझे समझ नहीं आ रहा की मैं क्या करू?

Raghav

मैंने तुझे माना किया था ये सब करने से...

अब देख... तेरी वजह से मासूम बच्चे बीमार हो गए...

Jagdish

(रोते हुए) मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा था भैया...

मुझसे गलती हो गई... अब मैं क्या करू...

Raghav

सबसे पहले वो सारे जूस और बर्फ फेंक दे

और आगे से कभी भी ऐसा मत करना!

Jagdish

ठीक है भैया

Vo

जगदीश ने सारे जूस और बर्फ़ नाली में फेंक दी...

उसे बच्चों के बीमर होने का पछतावा हो रहा था...

Jagdish

(Selftalk)

आज के बाद मैं कभी भी ऐसा कुछ नहीं करुंगा

जिससे किसको भी नुक्सान हो...

मेरे थोड़े से लालच की वजह से बच्चे बीमार हो गए...

Vo

जगदीश की सोच ही बदल गई...

हमेश पैसा का शॉर्टकट ढूढने वाला बंदा

अब ईमानदारी के रास्ते पर चल पडा है...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.