main ads

Short film story script (मेरी एक भूल...)

 

short film story script

short film story script

लेखक - लालजी वर्मा.

मेरी एक भूल...(Short film story script)

किरदार –

सोनी (मुख्या कलाकार)

रोनी (मुख्या कलाकार)

हेतल (रोनी का दोस्त)

मोनू (रोनी का दोस्त)

जया (सोनी की माँ)

अरविन्द (सोनी का पिता)

पम्मी (सोनी की सहेली)

शीन न. एक

समय – रात

लोकेशन – घर का टेरेस

किरदार – रोनी, हेतल, मोनू.  

रोनी अपने दोस्तों के साथ बैठकर बीयर पी रहा होता है. तभी उसके मोबाइल पर कई बार रिंग बजता है.

हेतल – यार ये कौन डिस्टर्ब कर रहा है. रोनी कॉल देख ले किसका है?

रोनी – अपने क्लास की वही सोनी है जिसका स्क्रू थोडा ढीला है. मैंने एक बार उसे आई लव यू क्या बोला, ओ तो मेरे नाम का माला ही जपने लगी.  

मोनू – ऐसी लड़की बहुत जल्दी पिंजड़े में आ जाती है. लेकिन कुछ भी बोल दिखने में क्या मस्त दिखती है.

हेतल – सही बोल रहा है पुरे कॉलेज में टॉप क्लास की लड़की है.

मोनू – इसीलिए तो रोनी की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है. रोनी ने पूरा चूस लिया उसको. रोनी की किस्मत ग्रेट है. हर बार एक नयी लड़की फँस ही जाती है.

रोनी – लेकिन कुछ भी बोलो उसके साथ बीती ओ रात आज भी मुझे याद है, क्या को-ऑपरेट किया था उसने.

हेलत, मोनू – हाय भैया! क्या बात है?

सभी जोरो से हँसते हैं.

-----

शीन न. दो  

समय – दिन

लोकेशन – गार्डन और सोनी का घर.

किरदार – सोनी, जया, अन्य लोग.   

सोनी अपनी स्कूटी लेकर शहर के गार्डन पर आती है. परेसान सोनी गार्डन के बेंच पर बैठ सोचती है और अपना मोबाइल पर्स से निकाल कॉल लगाती है. सोनी बार-बार अपने मोबाइल से कॉल कर रही होती है पर कॉल व्यस्त आ रहा होता है.

मोबाइल वोइस – इस वक़्त आप जिस उपभोक्ता को संपर्क कर रहे हैं ओ अन्य किसी दुसरे कॉल पर व्यस्त है...

सोनी – शिट यार! कम ओन रोनी प्लीज कॉल रिसीव कर. 

सोनी बार-बार कॉल करती है हर बार रोहित का कॉल व्यस्त आता है. परेसान सोनी गार्डन के फ़र्स पर अपना मोबाइल पटक देती है. उसी वक़्त मोबाइल पर जया का कॉल आता है. सोनी फ़र्स पर पड़े मोबाइल को बड़े गौर से देखते हुए उठाती है.

सोनी – हेलो, हाँ मम्मी.

जया (फ़ोन पर) – कितनी देर हो गयी, तू है कहाँ?

सोनी – यस मम्मी मैं रास्ते में हूँ, बस आती हूँ.

सोनी अपनी टूटी मोबाइल अपने पर्स में रखती है और गार्डन के बाहर आ अपनी स्कूटी लेकर चल देती है.

-----

शीन न. तीन

समय – दिन

लोकेशन – सोनी का घर.

किरदार – सोनी, जया, अरविन्द.    

सोनी स्कूटी लेकर अपने घर पहुचती है. घर के भीतर आते ही अपने कॉलेज बैग को सोफे पर फेकती है और अपने कमरे में चली जाती है. किचेन में काम कर रही जया का ध्यान सोनी पर पड़ती है.

सोनी कमरे के भीतर आते ही अपने बेड पर बैठ रोती है और आँखों से लगातार आँसू बहते हैं. सोनी अपने कपाट के पास जाती है और उसमे छिपा के रखे रोनी और अपने तस्वीर को बाहर निकालती है. सोनी तस्वीर को फाड़कर खिड़की से बाहर फेंक देती है.

किचेन में काम कर रही जया के मोबाइल पर अरविन्द का विडियो कॉल आता है. जया कॉल रिसीव करती है.

अरविन्द – हाय जया कैसी हो?

जया – फाइन और आप कैसे हो?

अरविन्द – बस आज ही श्री नगर से लद्दाक आया और ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली. अच्छा किचेन में क्या बना रही हो?

जया – कुछ नहीं, बस तुम्हारी लाडली का फेवरिट पास्ता बना रही थी.

अरविन्द – पर ओ है कहाँ?

जया – ओ अभी-अभी कॉलेज से आई. शायद कुछ नाराज लग रही थी. मेरे पास आई ही नहीं और सीधे अपने कमरे में चली गयी.

अरविन्द – (हँसते हुए) अच्छा-अच्छा ठीक है मेरी उससे बात तो कराओ.

जया – बस एक मिनट होल्ड करे मैं फ़ोन लेकर उसके कमरे में जाती हूँ.

जया मोबाइल लेकर सोनी के कमरे के पास जा डोर नॉक करती है.

जया – सोनी! सोनी!

सोनी अपने आँसू पोंछते हुए.

सोनी – हाँ मोम, आई.

सोनी डोर खोलती है

जया – सोनी तेरे डैड का विडियो कॉल है.

अरविन्द – हाय बेटा कैसा है? आई मिस यू बेटा. अरे! नो रिएक्शन? क्या हुआ मेरे बेटे को? जया अपना बेटा अपसेट क्यों है?

जया – अब मुझे क्या पता? आपने ही इसे सर चढ़ा रखा है, शायद किसी गिफ्ट के लिए रूटी होगी.

अरविन्द – लोग लड़का-लड़का करते हैं पर हम तो अपनी बेटी को अपना बेटा मानते हैं. इसकी सारी जिद्द पूरी होगी. बोल बेटा तेरे लिए अगली छुट्टी पर क्या गिफ्ट...

अरविन्द का विडियो कॉल कट जाता है.

जया – ये लो लगता है इनका नेटवर्क चला गया. आर्मी वालो की ड्यूटी ऐसे ही जगह पर लगती है. जहाँ नेटवर्क नहीं होता है. अच्छा तू अब चल लंच कर ले. तेरा फेवरिट पास्ता बनायी हूँ.

सोनी के आँखों से आँसू बहने लगते हैं. आश्चर्य से जया सोनी की तरफ देखती है.

जया – अरे क्या हुआ? तू रो क्यों रही है? हाँ कुछ तो बोल?

सोनी जया से लिपट कर रोने लगती है. जया के आँखों में भी आँसू आ जाते हैं.

जया – बोल क्या हुआ? कॉलेज में किसी ने तुझे कुछ कहा? अरे तू कुछ बोलती क्यों नहीं?

सोनी – मोम मैं...

जया – मैं... क्या?

सोनी – मोम मैं प्रेग्नेंट हूँ. तीसरा महीना चल रहा है.

जया – क्या?

जया एक पल के लिए सन्न रह जाती है. उसके सामने चारो ओर अँधेरा छा जाता है. एक पल बाद जया सोनी को जोर से चाटा मारती है.

जया – तुझे खबर भी है तूने ये क्या कर दिया? हमारी मोहल्ले में कितनी इज्ज़त है. तेरे डैड अर्म्मी में हैं सारे मोहल्ले के लोग उनके सामने सलूट लगाते हैं. अब उन सभी का हम कैसे सामना करेंगे?

सोनी जोर जोर से रोती है.

जया – अच्छा... अच्छा तू पहले चुप हो जा. देख ओ लड़का कौन है? और... और नाम क्या है उसका?   

सोनी – मोम रोनी नाम है उसका. मेरा क्लास मेट है.

जया – तूने उससे बात की?

सोनी – नहीं मोम. ओ मेरा कॉल रिसीव नहीं कर रहा. और कुछ दिनों से कॉलेज भी नहीं आ रहा.

जया – ब्लडी बॉयज. इसीलिए तुझे मैं हर बार ग्रुप पार्टी और पिकनिक पर जाने से रोकती थी, पर तू है मेरी एक न मानी. अब मेरे समझ में नहीं आ रहा मैं क्या करू?

जया अपना सर पकड़ रोते हुए बेड पर बैठ जाती है.

----

शीन न. चार  

समय – रात  

लोकेशन – सोनी का कमरा.

किरदार – सोनी.   

सारी रात परेसान सोनी अपने कमरे में सोचते बैठी रही.

----

शीन न. पांच  

समय – रात

लोकेशन – सोनी का घर.

किरदार – सोनी, जया.   

सोनी उदास खिड़की के पास बैठी होती है. जया भी सोचते हुए चेयर पर बैठी है.

जया – ओ लड़का रोनी रहता कहाँ है?

सोनी एक पल शांत बैठी होती है और कोई जवाब नहीं देती है.

जया – मैं कुछ पूँछ रही हूँ.

सोनी – मोम ओ बहुत पैसे वाले लोग हैं.

जया – होंगे हमें इससे क्या? उनके लडके ने गलती की है. उन्हें एक्सेप्ट करना ही होगा. मैं ऐसे उन्हें जाने नहीं दूंगी.

सोनी – नहीं मोम तुम ऐसा कुछ नहीं करोगी, उसने मेरे साथ प्यार का झूठा नाटक किया. ही इज ए ग्रेट लायर. अब उसे जो सजा देनी होगी मैं दूँगी.

सोनी की बाते सुनते ही जया शांत हो जाती है. और कुछ देर बाद दोबारा कहती है.

जया - मैं एक लेडी डॉक्टर को जानती हूँ हम उसके पास जायंगे. मुझे पूरा यकीन है ओ तेरा एबोर्सन कर देगी.

नाराज मूड में सोनी वहां से उठकर दुसरे कमरे में चली जाती है.


💀अन्य हिंदी हॉरर स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए टाइटल पर जाए –

☝ भाई का भूत

✌ नंदिनी का साया

👌 कहानी भूत की!


----

शीन न. छे  

समय – दिन  

लोकेशन – सोनी का घर.

किरदार – सोनी, जया.   

सोनी ड्रा से जहर की शीशी निकाल अपने पर्स में रखती है, तभी जया को आते देख ओ आईने के सामने बैठ अपने बाल सँवारने लगती है. उसी समय जया चाय का प्याला लेकर सोनी के पास आती है.

जया – अब सुबह-सुबह तैयार होकर कहाँ जा रही है?

सोनी – मोम मैं पम्मी के घर जा रही हूँ. आजकल ओ रोनी उसी के साथ घूमता फिरता है.

जया – पम्मी तो तेरी पक्की वाली सहेली है न? फिर ओ रोनी के साथ क्यों रहती है?

सोनी – मोम मेरी तरह उसके आँखों पर भी पट्टी बंधी है. जिस उम्र में हमें अपनी स्टडी पर ध्यान देना चाहिए हम लव और प्यार के चक्करों में पड़ जाते हैं. लेकिन अब मैं ऐसा किसी के साथ नहीं होने दूंगी.

जया – देख सोनी मैंने डॉक्टर से बात कर ली है ओ तेरा एबॉर्शन कर देगी. और हमें इन सब झंझटो से फुर्सत मिल जायेगी और... और किसी को कुछ खबर भी नहीं होगी.

सोनी – पर मोम उन वादों का क्या होगा? जिसका झासा देकर रोनी ने मुझे गुमराह किया. अब रोनी को भी कुछ तो दर्द सहना होगा न मोम?

जया - तू देख ऐसी कोई हरकत न करना जिससे हमें अब और शर्मिंदगी सहनी हो.

सोनी अपना पर्स लेकर कमरे से बाहर जाने लगती है. जया उसे रोकने की कोशिश करती है पर ओ नहीं मानती है और घर से बाहर चली जाती है.

----

शीन न. सात

समय – दिन  

लोकेशन – पम्मी का घर.

किरदार – सोनी, पम्मी.   

सोनी पम्मी के घर के डोर वेल को बजाती है और पप्पी डोर खोलती है.

पम्मी – सोनी तू? आजकल तू है कहाँ? कॉलेज भी नहीं आ रही है. अरे कुछ तो बोल, अच्छा चल अन्दर तो आ.

सोनी पम्मी के साथ घर के भीतर जाती है.

पम्मी – बैठ.

सोनी सोफे पर बैठ जाती है.

पम्मी – तेरे लिए चाय कॉफ़ी कुछ लेकर आऊँ?

सोनी – रोनी कहाँ मिलेगा?

पम्मी – क्या? रोनी. मुझे नहीं पता.

सोनी – रोनी कहाँ मिलेगा?

पम्मी – मेरी बात समझ में नहीं आ रही तुझे?

सोनी – (चिल्लाकर) रोनी कहाँ मिलेगा? उसने मुझे प्रेग्नेंट कर दिया है, तू भी होना चाहती है क्या?

पम्मी – व्हाट? ओ.. ओ आज शाम मुझे बसेरा कैफ़े में मिलने वाला है.

सोनी – ठीक है, अब जा डोर बंद करके आ.

पम्मी – क्या?

सोनी – मैंने कहा कमरे का डोर बन कर.

पम्मी – ओके बंद कर देती हूँ.

पम्मी जाकर भीतर से डोर बंद करती है.

सोनी – अब अपना ड्रेस निकाल.

पम्मी – तू ये सब क्या बोल रही है?

सोनी – जितना बोलती हूँ उनता कर. अब अपना ड्रेस निकाल.

पम्मी अपनी ड्रेस निकालती है.

----

शीन न. आठ

समय – शाम  

लोकेशन – बसेरा कैफे.

किरदार – सोनी, रोनी, वेटर, अन्य लोग.   

कैफे के भीतर चेयर पर सोनी पम्मी के ड्रेस में बैठी होती है. सोनी के सामने टेबल पर दो चाय का प्याला रखा होता है. गुलदस्ता लेकर कैफ़े के गेट पर रोनी आता है. उसकी नजर टेबल नो.५ पर जाती है. रोनी को पीछे से पम्मी का ड्रेस नजर आता है. रोनी टेबल के पास जाता और पीछे से कहता है.

रोनी – हाय पम्मी!

सोनी पलट कर रोनी के तरफ देखती है. डर से रोनी के हाथो से गुलदस्ता छूटकर फ़र्स पर गिर जाता है.

रोनी – सोनी?

सोनी – यकीन नहीं हो रहा.

सोनी इशारों से रोनी को टेबल पर बैठने के लिए कहती है. दोनों टेबल पर बैठे होता है लेकिन एक दुसरे से बात नहीं करते. कुछ देर शांत रहने के बाद रोनी शुरुवात करता है.

रोनी – आई ऍम सॉरी सोनी.

सोनी – मैंने तुम्हे कितने कॉल किया?

रोनी – बहोत, पर उस टाइम मैं स्टडी में बिजी था. और मोम डैड भी मेरे सामने थे...

सोनी – (चिल्लारकर) कितने कॉल किये?

कैफ़े में बैठे सभी कस्टमर और दुसरे लोग उन दोनों की तरफ देखने लगते हैं.

रोनी – प्लीज धीरे से बात करो. तक़रीबन बीस से पचीस. एक्चुअल मैं मोम डैड के साथ था इसलिए तुम्हारा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. अभी मैं सब ठीक कर देता हूँ.

सोनी – जरूरत नहीं. मैं प्रेग्नेंट हूँ.

रोनी – व्हाट? बट हाउ?

सोनी – (चिल्लकर) यू डोंट नो. हाउ आई बेकेम प्रेग्नेंट? (चिल्लाते हुए सोनी अपने चेयर से खाड़ी हो जाती है) मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनने वाली हूँ. और अब तुम पम्मी को भी प्रेग्नेंट करना चाहते हो?

रोंनी – आई ऍम सॉरी, बट ओनली आई ऍम नोट रेस्पोंसिबल. तुम भी इसके लिए रेस्पोंसिबल हो.

सोनी – आई थिंक यू आर राईट. कोक में वाइन मिला कर लड़की को पहले बेहोश करते हो और फिर जब ओ होश नहीं होती है तो उसके साथ सेक्स करते हो.

रोनी – अब बस करो सोनी. ये फार्मूला मैंने कई लड़कियों पर अपनाए है और ये ट्रिक कभी फेल नहीं हुयी. तुम गॉड का थैंक्स करो तुम्हारे साथ मेरे अलावा मेरे दोस्तों की नजर नहीं पड़ी. नहीं तो उनका भी शिकार तुम बन जाती. बट यू डोंट वोर्री. मैं इतना भी बुरा लड़का नहीं हूँ. मैं अपने फॅमिली डॉक्टर से बात कर के तुम्हारा एबॉर्शन करा दूंगा.

सोनी – मुझे नहीं पता था मेरी एक भूल मेरी पूरी लाइफ डिस्ट्रॉय कर देगी. खैर आज के बाद किसी एबॉर्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रोनी – क्यों?

सोनी – तुम चाय पियो.

सोनी टेबल पर रखे चाय के प्याले की ओर इशारा करती है.

रोनी – बट ये ठंडी हो गयी है. वेट मैं अभी वेटर को बुलाता हूँ.

सोनी – तुम यही चाय पियो.

रोनी – ओके! ठीक है यही पी लेते हैं. (रोनी चाय का प्याला लेकर चाय पीने लगता है)

धीरे-धीरे रोनी के सामने अँधेरा छाने लगता है.

रोनी – (लडखडाती आवाज़ में) तुमने ये मुझे क्या पिला दिया? 

सोनी – जहर! पोइजन... खैर अब मुझे जाना चाहिए.

सोनी चेयर से उठ कैफे के बाहर चली जाती है और रोनी वहीँ टेबल पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

समाप्त---- 

💫 दो शानदार वेबसेरिज स्क्रिप्ट, आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-

👉ये रिश्ता कैसा है? (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

👉एक रहस्य... मोहिनी (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Kripya Writer ka contact number dene ka kasht karen. Mujhe is script pe short film banani hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Ajmal Hassan ji hame khushi hai aap is script par short film banana chahate hain. filhaal writer se contact karne ke liye hame gshineindia99@gmail.com par hame mail kare.

      हटाएं
  2. Kisi ko short film ki script chahiye ho to connect +918565887227

    जवाब देंहटाएं
  3. Maine iss movie ko shooting kal hi kataham Kiya hain.

    Bahut jald ye YouTube pe aa jayegi .

    Mujhe khushi hai ki maine isse pure YouTube par pheli baar banaya hain.

    जवाब देंहटाएं
  4. hi admin plz send me ur mail id on look2023projectscripts@gmail.com...we need some good scripts for short films....plz send ur contact no also

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.