FREE SHORT FILM SCRIPTS FOR
STUDENT PDF
SHORT FILM SCRIPT FOR STUDENTS
IN HINDI
FOR STUDENT SHORT FILM SCRIPT
IN HINDI
SHORT STORY ON SHIKSHA IN HINDI
SHORT STORY ON NAITIK SHIKSHA
IN HINDI
![]() |
|
STORY – KISAAN
WRITER – LALJI
VERMA
CHARACTORS
ARJUN (30) – LEAD
ROLE
SEEMA (28) – LEAD
ROLE
DEENDAYAL (60) –
ARJUN FATHER
DILIP SINGH (45)-
BANK OFFICER
MOHAN (45) – BANK
OFFICER
PEON (25) - BANK PEON
SAHUKAAR (55)-
MONEY LENDER
& OTHERS
SCENE NO.1
INT. ARJUN HOUSE
– (FLASHBACK)
घर के छत से बंधी रस्सी में अर्जुन की लाश लटकी होती है. सीमा रोते हुए आंसू बहा रही होती है. दीनदयाल अर्जुन के लाश के बगल पड़ी चिठ्ठी उठाकर रोते हुए पढता है.
(चिठ्ठी - अर्जुन वोइस ओवर )
बाबूजी हमें माफ़ कर देना. मैं आपका सहारा न बन सका. और हो सके तो सीमा भी मुझे माफ़ कर दे. मैं एक किसान बन अपने बाबूजी और अपने परिवार का पालन करना चाहता था. पर मैं कभी नहीं सोच था की एक किसान की किस्मत इतनी खराब होती है. जिस किसान के अनाज को खाकर दुनिया चैन की नींद सोती है, उसी किसान को मजबूरी के चलते हमेशा के लिए सो जाना होगा. आपका अर्जुन.
SCENE NO.2
INT. ARJUN HOUSE
- RASOI (KICHEN)
सीमा चूल्हे पर रोटियाँ बना कर अर्जुन की थाली में दे रही होती है. अर्जुन भोजन कर रहा होता है.
सीमा -एक बात कहे?
अर्जुन -कहो न.
सीमा -शहर से आये, आपको पुरे तीन महीने हो गए. पर अब आप दोबारा जाने के बारे नहीं सोच रहे. क्या आप शहर नहीं जायेंगे?
अर्जुन -तू क्या चाहती है, इस बार भी हम तुझे गाँव में छोड़ शहर चले जाए.
सीमा -नहीं, हम ये तो नहीं चाहते, आप शहर न जाए. पर बाबु जी से क्या कहेंगे? जब ओ घर खर्च चलाने के लिए पैसे मांगेंगे तो पैसे कहाँ से आयेगा?
अर्जुन -बस यही तो मैं भी सोच रहा था. लेकिन अब मैं चाहता हूँ गाँव में ही रह कर खेती बाड़ी करू.
दीनदयाल गले से गरारे लेते हुए रसोइ के पास आता है.
दीनदयाल -क्या कह रहा है? गाँव में रहकर खेती बाड़ी करेगा. अरे खेती में होता क्या है? देख रहा है पिछले दो वर्षो से ठीक से बरसा भी नहीं हो रही और तो और जुताई, बुवाई, सिचाई, बीज सभी के भाव दिन बा दिन बढ़ते जा रहे हैं पर फसल के उचित भाव हम किसानो को कभी नहीं मिलती.
दीनदयाल भी भोजन करने के लिए अर्जुन के बगल बैठ जाता है. सीमा खाली में खाना परोस कर दीनदयाल के पास रखती है और दीनदयाल भोजन करता है.
अर्जुन -पिताजी आप सब किसान पुराने तौर तरीके से खेती करते हैं इसीलिए आप लोगो को घाटा होता है. मैं नया ट्रेक्टर खरीद नए तरीके से उन्नत खेती करूँगा.
दीनदयाल -बेटा बड़ी-बड़ी बाते करना आसान होता है पर हकीकत में उसे करना बहोत कठिन. बेटा आधुनिक खेती के लिए ढेर सारे पैसो की जरूरत होती है. पैसे कहाँ से लाएगा?
अर्जुन -पिताजी मैंने लोन की अर्जी बैंक में डाल दी है. कल बैंक वाले खेतो का मुआयना करने के लिए आने वाले हैं.
दीनदयाल -खैर जब तूने इतना बड़ा फैसला ले लिया है तो कर के देख ले.
SCENE NO.3
EXT. ARJUN FARM -
DAY
बैंक अफसर दिलीप सिंह और मोहन खेत का मुआयना कर रहे होते हैं. अर्जुन उन सभी के पास खड़ा होता है.
दिलीप सिंह -देखो अर्जुन, तुम्हारे खेतो के हिसाब से सब तो ठीक है. पर अब घुमा फिरा के क्या बात करे. हम सब कुछ साफ़-साफ़ कह देते हैं.
अर्जुन -जी सर.
मोहन -तुमने पुरे पांच लाख के लोन की अर्जी की है. अगर हमारी बैंक आपको लोन दे भी देती है तो हमारा क्या फयादा?
अर्जुन -सर मैं कुछ समझा नहीं?
मोहन -हमारे कहने का मतलब है, दो लाख का टेन परसेंट हमें कमीशन अगर तुम दे देते हो तो तुम्हारा लोन पास समझो. लेकिन ये पैसे तुम्हे अडवांस में देने होंगे.
अर्जुन –टेन परसेंट का मतलब पचास हज़ार रुपये. और अगर हम न दे पाए तो?
दिलीप सिंह -तो ये लोन-ओन भूल जाओ. कुछ नहीं मिलेगा.
अर्जुन -सर ऐसा न करे? मैं शहर में अपनी नौकरी छोड़ खेती-बाड़ी करना चाहता हूँ. अगर ऐसा न हुआ तो हमारे बाबू जी हमें शहर दोबारा भेज देंगे.
दिलीप सिंह -तो शहर लौट जाओ. यहाँ गाँव में कुछ नहीं रखा. और यहाँ काम करना है तो यहाँ के तौर तरीको से चलना पडेगा.
दोनों अफसर अपनी गाडी में बैठ चले जाते हैं. अर्जुन अपनी पुरानी मोटर साइकिल लेकर ओ भी वहां से जाता है.
SCENE NO.4
INT. ARJUN HOUSE
- NIGHT
अर्जुन अपने कमरे में बैंक की पास बुक का टोटल कर रहा होता है. सीमा हाथ में दूध का ग्लास लेकर आती है.
अर्जुन -(अपने आप से बाते करते हुए) कुछ टोटल पांच हज़ार दो सौ रुपये हो रहे हैं.
सीमा -कैसा हिसाब कर रहे हो? आपके बैंक लोन का क्या हुआ?
अर्जुन -कुछ नहीं, कहते है पचास हज़ार रुपये एडवांस दो तो लोन पास करेंगे. और तुम्हे तो पता है इस समय हमारे पास कुछ चंद पैसे बचे हैं.
सीमा अपने संदूक से झुमका और कंगन निकाल अर्जुन के हाथ में देती है.
सीमा -इसे बेच कर पैसे बैंक वालो को दे दो.
अर्जुन -लेकिन यह तो तुम्हे तुम्हारी माँ ने दिया था.
सीमा -हाँ, लेकिन गहने होते क्यों हैं, मुस्किल घडी में काम आने के लिए ही तो. आप इसे बेच कर पैसे दे दो और अपना काम करो.
अर्जुन -सीमा मुझे समझ नहीं आ रहा, तुम्हारा शुक्रिया मैं कैसे अदा करू.
सीमा दूध का गिलास अर्जुन के हाथ में देती है.
सीमा -कुछ नहीं पहले आप इसे पी कर सो जाइए. सुबह आपको ढेर सारा काम करना है.
अर्जुन ग्लास का दूध पीता है. सीमा और अर्जुन दोनों खाट पर लेट जाते हैं.
💀अन्य हिंदी हॉरर स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए टाइटल पर जाए –
SCENE NO.5
INT. BANK OFFICE
- DAY
अर्जुन बैंक अफसर के दफ्तर में पचास हज़ार रुपये दिलीप सिंह को देता है.
दिलीप सिंह -अब आपने पैसे दे दिया हैं. और अब आपकी फाइल हम अप्रूवल के लिए आगे भेज देंगे. और पंद्रह दिन में आपको लोन के पैसे मिल जायेंगे. अब आप जा सकते हैं.
अर्जुन -धन्यवाद सर. अब मैं चलता हूँ.
अर्जुन दफ्तर से बाहर निकल जाता है.
SCENE NO.6
EXT. ARJUN FARM -
DAY
अर्जुन खेत में गुड़ाई कर रहा होता है. सीमा खेत के बगल पेड़ के नीचे बैठी होती है. अर्जुन खेत से सीमा के पास आता है. सीमा थाली में खाना निकाल कर अर्जुन को देती है. अर्जुन हाथ धोकर खाना खाता है.
अर्जुन -पंद्रह दिन तो हो गए, अब कल ही बैंक जाकर पता करता हूँ लोन का क्या हुआ?
सीमा -अब फसल बोने का समय भी आ गया है.
अर्जुन -पैसे मिलते ही ढेर सारे काम करने हैं. खेतो की जुताई, बीज की खरीद, बुवाई, खाद और बहुत कुछ.
सीमा -ओ तो है, एक फसल तो तैयार करने में किसान को कमर तोड़ मेहनत करनी पड़ती.
अर्जुन -अजीब विडम्बना है न जो किसान पुरे संसार का पेट भरता है, उसे ही कभी-कभार भूखे पेट सोना पड़ता है.
सीमा -ओ तो है.
अर्जुन खाना पूरा करके उठ अपना हाथ धोता है और खेतो में जाकर दोबारा फरसा चलाने लगता है.
SCENE NO.7
INT. BANK OFFICE
- DAY
अर्जुन बैंक के भीतर आता है. अफसर दिलीप सिंह के जगह पर कोई और बैठा होता है. पियोन एक फाइल लेकर अफसर के पास आता है और वहीँ खड़े अर्जुन से सवाल करता है.
पियोन -कहिये बाबु जी आपको क्या काम है?
अर्जुन -दिलीप सर जी नजर नहीं आ रहे? कहाँ पर हैं ओ?
पियोन -अरे बाबू जी उनका तो ट्रान्सफर हो गया. लोन पास करने की धांधली में ओ बडे अफसर के पकड़ में आ गए और यहाँ से उनका ट्रान्सफर दूर कहीं दुसरे राज्य में कर दिया गया.
अर्जुन -अरे भाई हमने उन्हें लोन पास करने के लिए फाइल दिए थे.
पियोन -अरे बाबु जी सब भूल जाइये. सारी फाइल रद्द कर दी गयी हैं. अब कुछ नहीं हो सकता. अच्छा भाई मुझे बहुत काम है मैं चलता हूँ.
अर्जुन मायूस होकर बैंक से बाहर निकलता है.
SCENE NO.8
EXT. ARJUN HOUSE
- DAY
सीमा घर के बाहर सूप में अनाज साफ़ कर रही होती है. अर्जुन मोटर साइकिल से आता है और सीमा के पास मायूस चहरे से बैठता है.
सीमा -क्या हुआ आप बहोत मायूस लग रहे हैं?
अर्जुन -अब हमारा लोन पास नहीं होगा और हमने जो पैसे एडवांस दिए थे ओ भी डूब गए.
सीमा -लेकिन का हुआ?
अर्जुन -ओ अफसर धोखेबाज निकला. हमारा एडवांस भी खा गया और उसका ट्रान्सफर भी यहाँ से कहीं दूर हो गया.
सीमा अर्जुन के हाथ को अपने हाथ में लेकर सान्तवना देती है.
SCENE NO.9
INT. ARJUN HOUSE
- DAY
दीनदयाल हाथ में खेत के कागजात लेकर खाट पर बैठे होते हैं. उनके सामने जमीन पर सीमा और अर्जुन बैठे होते हैं.
दीनदयाल -अब जो हो गया, सो हो गया. उसके बारे में सोचने और चिंता करने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. तू ऐसे कर बेटा साहूकार से कर्ज ले ले उसके यहाँ से तुझे बड़ी आसानी से पैसे मिल जायेंगे. ये रहे खेतो के कागजात.
अर्जुन -नहीं बाबु जी. मैं खेत को गिरवी नहीं रख सकता.
दीनदयाल -फिलहाल बेटा हमें तो अपने खेतो में फसल बोना ही है और उसके लिए हमें पैसो की जरूरत है. अगर हम खेत को गिरवी नहीं रखेंगे तो भला हमें इस समय कौन पैसे देगा?
अर्जुन दीनदयाल से खेतो के कागजात ले लेता है.
SCENE NO.10
EXT. SHAHUKAAR
SHOP - DAY
साहूकार के हाथ में खेत के कागजात होते हैं.
साहूकार -पैसे तो मैं दे दूंगा, पर व्याज थोडा सा ज्यादा लगेगा, ज्यादा कुछ नहीं बस पांच टका महीने का.
अर्जुन -पांच टका महिना! ये तो बहोत ज्यादा है.
साहूकार -देखो पैसे लेने हैं तो इससे कम न हो पायेगा. नहीं तो जा सकते हो.
अर्जुन -नहीं-नहीं साहूकार जी. आप पैसे दीजिये.
साहूकार तिजोरी से निकाल कर नोटों का बण्डल अर्जुन के हाथ में देता है.
SCENE NO.11
EXT. ARJUN FARM
& OTHER (MONTAGE SCENE)
अर्जुन खेत में ट्रेक्टर से जुताई करता है और बुवाई, सिचाई और खेतो में खाद देता है.
कुछ महीनो बाद--
खेतो में फसल सूख रही होती है, चारो ओर खेत में सूखा पडा होता है. अर्जुन और कुछ किसान अपने खेतो से आसमान की ओर देखते हैं. आसमान में तेज धूप होती है. खेतो में फसल सूखकर बर्बाद हो चुकी है.
SCENE NO.12
INT. ARJUN HOUSE
- RASOI (KICHEN)
सीमा चूल्हे पर रोटियाँ बना कर अर्जुन और दीनदयाल के थाली में देती है. अर्जुन और दीनदयाल भोजन करने के लिए जमीन पर बैठे होते हैं.
दीनदयाल -इस बार का सूखा हम किसानो को बर्बाद कर दिया. भगवान हम किसानो की किस्मत में न जाने क्यों इतना दुःख लिख दिए हैं. बेटा मेरा मन नहीं कर रहा भोजन करने का.
दीनदयाल के आँखों में आंसू होते हैं.
दीनदयाल -अब हम साहूकार का कर्ज कैसे चुकायेंगे?
हमारा खेत भी हमसे छीन जाएगा.
दीनदयाल खाने की थाली बगल खसका भोजन से उठ रसोई से बाहर चले जाते हैं. अर्जुन भी अपना निवाला थाली में छोड़ उठकर कमरे में जाता है.
SCENE NO.13
INT. ARJUN HOUSE
- NIGHT
आंसू बहाते अर्जुन खाट पर एक बगल लेटा होता है. सीमा कमरे के भीतर आती है. सीमा को आते देख अर्जुन अपने आंसू पोछ लेता है और सीमा की तरफ अपना पीठ कर लेटा होता है. सीमा भी अर्जुन के बगल खाट पर सो जाती है. सीमा गहरी नींद में सो रही होती है. अर्जुन सीमा को गहरी नींद में सोते देख खाट से उठकर कमरे से बाहर आंगन में जाता है. अर्जुन एक पेपर और पेन लेकर कुछ लिखता है. वह पेपर वहीँ रख. रस्सी लेकर घर के छत में बांधता है और रस्सी का फंदा बना अपने गले में बाँध अपने आपको लटका लेता है.
समाप्त ------
कुछ बेहतरीन शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट्स जिनकी मदत से आप अपनी शोर्ट फिल्म बना सकते हैं और अपनी रचनात्मक शैली में निखार ला सकते हैं. ये स्क्रिप्ट्स हमारे पाठको के लिए पूरी तरह से मुफ्त होंगी. शर्त सिर्फ इतनी है आप अपनी शोर्ट फिल्म में वेबसाइट का नाम और राइटर का नाम जरूर मेन्सन करे. --
👊 दो सबसे दमदार स्क्रिप्ट जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया. आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-
👉पुष्पा (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)
👉मेरी एक भूल (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)
💫 दो शानदार वेबसेरिज स्क्रिप्ट, आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-
👉ये रिश्ता कैसा है? (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)
👉एक रहस्य... मोहिनी (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)
क्या मैं इस स्टोरी पर शार्ट फिल्म बना सकता हूँ?
जवाब देंहटाएंजरूर बना सकते हैं. पर विडियो में वेबसाइट का नाम जरूर दे. धन्यवाद.
हटाएंkya hm isn pr short film bna skte hai.
जवाब देंहटाएंstarindiacreation@gmail.com is pr message jarur kre
yes aap is kahani par apni video bana sakate hain sirf video credit me website ko jaroor mention kare. best of luck.
हटाएंComedy short film
जवाब देंहटाएंKya ham is par video Bana sakte hai
जवाब देंहटाएंहाँ आप इस स्क्रिप्ट पर अपनी शोर्ट फिल्म बना सकते हैं. पर टाइटल में वेबसाइट को क्रेडिट जरूर दे. बेस्ट ऑफ़ लक.
हटाएंक्या मैं आपकी स्क्रिप्ट पर फिल्म बना लूं
जवाब देंहटाएंसर हमें 4 या 5 लडको पर एक शॉर्ट वीडियो स्क्रिप्ट चाहिए ,जो फनी और हॉरर भी हो
जवाब देंहटाएंKisi ko short film chahiye ho to connect+918565887227
जवाब देंहटाएंMujhe ek acha sa love story shoot film chahiye
हटाएंNive
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.