main ads

Hindi drama script -(खज़ाना)

Script For Short Film In Hindi
Script For Short Film In Hindi

Script For Short Film In Hindi
Story- Khazana.


सीन- 1 ए 
समय – रात
लोकेशन – किसन का घर (इंडोर)
कलाकार – किसन, सीमा, गोलू.
गाँव के एक छोटे से घर में किसन अपने बेटे गोलू और पत्नी सीमा के संग बिस्तर पर लेटा हुआ होता है.  बेचैन किसन गहरी नींद में होता.

सीन- फ्लैशबैक  
समय – रात
लोकेशन – खेत (आउटडोर)
कलाकार – किसन.
किसन सपने में देखता है उसे अपने ही खेत में खुदाई करते वक़्त खजाने से भरा घड़ा मिल जाता है. घड़ा कीमती सोने और चांदी के सिक्को से भरा होता है. किसन अपने हाथो में उन सिक्को को लेकर जोर-जोर से चिल्ला रहा होता है.
किसन – मिल गया! मिल गया! मुझे खज़ाना मिल गया.

सीन- 1 बी
समय – रात
लोकेशन – किसन का घर (इंडोर)
कलाकार – किसन, सीमा, गोलू.
किसन नींद में बडबडा रहा होता है. शोर सुन कर सीमा जग जाती है. सीमा किसन को नींद से जगाती है.
सीमा- अजी सुनते हो. उठो.
किसन जग जाता है.
किसन – खज़ाना मिल गया.
सीमा- शांत हो जाएये. आज आप ने फिर वही सपना देखा.
गोलू भी नींद से जग जाता है.
गोलू- अरे पापा! आप न ठीक से सोते हैं और न हमें सोने देते हैं.
सीमा- आप भी न कभी ये खजाने के चक्कर में पगला जायेंगे. चलो अब सो जाओ. गोलू चल बेटा तू भी सो जा.
किसन की नजर दीवार पर टंगी घडी पर पड़ती है घडी में रात के दो बज रहे होते हैं. और फिर वह बिस्तर पर उन सभी के साथ लेट जाता हैं.

सीन- 2
समय – दिन
लोकेशन – गाँव की चाय की दूकान (आउटडोर)
कलाकार – किसन, वीर, अन्य.
किसन अपने बचपन के दोस्त वीर के साथ चाय की दूकान पर बैठा चाय पी रहा होता है.
किसन- अरे यार मैं कई महीनो से ठीक से सो नहीं पा रहा.
वीर- फिर वही सपना?
किसन- हाँ यार फिर वही सपना. कुछ समझ नहीं आ रहा है यार. लेकिन यार लगता है मुझे जरूर कोई बड़ा जैकपोट मिलने वाला है.
वीर- क्या बेवकूफी वाली बात करता है. चुप चाप कोई काम धंदे पर लग जा ऐसे अचानक किसी को कुछ नहीं मिलता. तेरे बापू को मरे छे महीने गुजर गए. और जब से तू अपने परिवार को शहर से लेकर गाँव आया है, कोई काम-धंधा भी नहीं करता है.
किसन- हाँ यार अच्छा याद दिलाया. चल दो हज़ार रुपये उधार दे दे यार. तेरे सारे पैसे एक बार शहर गया तो कमा के चुका दूंगा.
वीर- हाँ हाँ ठीक हैं यही बोल-बोल के तू पिछले छे महीने से मुझसे उधार ले रहा है. खैर चल लेले.


सीन- 3
समय – दिन
लोकेशन – किसन का घर (इंडोर)
कलाकार – किसन, सीमा, सुरेश, गोलू.
सीमा घर के भीतर बर्तन साफ़ कर रही होती है. किसन थैला में सब्जियाँ लेकर घर आता है.
किसन – तुमने जो कुछ बोला था, सब ले आया हूँ.
सीमा- पैसे कहाँ से मिल गए तुम्हे? तुम्हारे पास तो कुछ थे नहीं.
किसन- ओ वीर मिल गया था, उसी से उधार लिए. शहर से कमा के सब कर्जा एक ही बार में चूका देंगे.
सीमा- कितनी बार बोला है, अपनी ढेर सारी खेती है उसी में कुछ काम करो. शहर जा के दुसरे की गुलामी करने से अच्छा है आप अपना ही काम करे. लेकिन तुम हो कि सुनते ही नहीं.
सुरेश अपनी मोटर बाइक लेकर किसन के घर आता है.
सुरेश- सीमा सीमा...
सीमा- अरे भैया आप? आप तो बड़े बदले बदले लग रहे हैं. कोई लाटरी लग गयी क्या?
सुरेश- नहीं नहीं... मुझे बाबा भैरव नाथ की कृपा से नौकरी मिल गयी.
किसन- बाबा भैरव नाथ?
सुरेश- हाँ बाबा भैरव नाथ, बड़े ही पहुचे हुये ज्ञानी हैं. तुम्हारी अंतर आत्मा के भीतर की सारे बाते ओ जान लेते हैं.
किसन- क्या तुम हमें बाबा से मिलवा सकते हो?
सुरेश- क्यों नहीं.


सीन- 4
समय – दिन
लोकेशन – बाबा की कुटी  (इंडोर)
कलाकार – किसन, सीमा, सुरेश, बाबा, अन्य.
किसन, सीमा और सुरेश सभी बाबा की कुटी में एक साथ बठे होते हैं.
सुरेश – बाबा ये किसन हैं और ये इनकी पत्नी सीमा हैं. ये सभी आप से मिलना चाहते थे.
बाबा- ठीक है बच्चा.
किसन- बाबा मैं कई महीनो से अपने खेतो में कोई खज़ाना मिलने का सपना देख रहा हूँ. क्या सच में मेरे खेतो मैं कोई खजाना दबा पडा है.
सीमा- हाँ बाबा बताइये न.
बाबा- (मुस्कुराते हुये) हाँ बच्चा सच में तुम्हारे खेतो में खज़ाना छिपा पड़ा है.
किसन- तो बाबा वह खज़ाना कैसे मिलेगा?
बाबा- सब्र रखो बेटा. बताता हूँ.
बाबा अपने सामने जल रहे यज्ञ में मंतर पढ़ते हुये भभूती डालते हैं. सभी की नजर बाबा पर होती है.
बाबा- बेटा तुम्हे अपने खेतो में हल चलाने होंगे. फसल बोने होंगे. और जब फसल पक के तैयार हो जाए तो मेरे पास आना. फिर मैं बताऊंगा खज़ाना मिलने का उपाय.


सीन- 5
समय – दिन
लोकेशन – खेत  (आउटडोर)
कलाकार – किसन, सीमा.
किसन अपने खेतो में ट्रेक्टर से जुताई कर रहा होता है. सीमा और किसन दोनों खेतो में बीज बोते हैं.

सीन- 6 
समय – रात
लोकेशन – किसन का घर (इंडोर)
कलाकार – किसन, सीमा, गोलू.
सीमा किसन और गोलू को थाली में खाना परोस कर देती है.
सीमा- देखते ही देखते आज न जाने कैसे चार महीने गुजर गए.
किसन खाना खाते हुये.
किसन- हाँ अब ओ दिन दूर नहीं जब बाबा हमें खजाने के बारे में बता देंगे.
गोलू- हाँ तब पापा आप हमें कार में घुमायेंगे न.
किसन- हाँ बेटा. हम उन पैसे से नयी कार लेंगे और गाँव वालो पर खूब रौब झाडेंगे.
सभी एक साथ हँसते हैं.

सीन- 7 
समय – दिन
लोकेशन – खेत  (आउटडोर)
कलाकार – किसन, सीमा. 
किसन और सीमा अपने खेतो में पूरी तरह से तैयार फसल के बीच खड़े होते हैं. उन दोनों के चहरे पर मुस्कान  होती है.


सीन- 8
समय – दिन
लोकेशन – बाबा की कुटी  (इंडोर)
कलाकार – किसन, सीमा, बाबा, अन्य.
बाबा- तो बच्चा तुम्हारे खेतो में फसल पक के तैयार है.
किसन-हाँ बाबा जी.
बाबा- बच्चा ये फसल ही हमारी मेहनत का फल है. हम इस धरती को अपने खून-पसीने से सींचते हैं और बदले में ये धरती हमें फल देती है. बेटा येही तुम्हारा असली खज़ाना है. इस संसार में हम बहुत कुछ पाने की कल्पना करते हैं लेकिन सच्चे मन से मेहनत नहीं करते. खैर आज मुझे ख़ुशी है की तुमने मेहनत की और उसका फल तुम्हे मिला.
किसन और सीमा दोनों मुस्कुराते हैं और बाबा से उनका आशीर्वाद लेते हैं.

The End.

कुछ बेहतरीन शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट्स जिनकी मदत से आप अपनी शोर्ट फिल्म बना सकते हैं और अपनी रचनात्मक शैली में निखार ला सकते हैं. ये स्क्रिप्ट्स हमारे पाठको के लिए पूरी तरह से मुफ्त होंगी. शर्त सिर्फ इतनी है आप अपनी शोर्ट फिल्म में वेबसाइट का नाम और राइटर का नाम जरूर मेन्सन करे. --

👊 दो सबसे दमदार स्क्रिप्ट जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया. आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-

👉पुष्पा (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)

👉मेरी एक भूल (शोर्ट फिल्म स्क्रिप्ट)

💫 दो शानदार वेबसेरिज स्क्रिप्ट, आप भी पढ़े नीचे लिंक पर जाकर-

👉ये रिश्ता कैसा है? (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

👉एक रहस्य... मोहिनी (वेबसेरिज स्क्रिप्ट)

💀 अन्य हिंदी हॉरर स्क्रिप्ट पढ़ने के नीचे दिए टाइटल पर जाए –

☝ भाई का भूत

✌ नंदिनी का साया

👌 कहानी भूत की!

share bazaar से ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आपके पास एक demat account होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी share bazaar में एक demat account खोलना चाहते हैं. और demat account opening के साथ आप free demat account चाहते हैं तो आप को share bazaar में आज ही एक best demat account खोलना चाहिए. हम आपको यहाँ पर एक demat account in hindi में बता रहे हैं. आप share bazaar investment के साथ open demat account online. ओ भी sher bazar me invest kaise kare ये सभी जानकारी के साथ. free demat account का लिंक नीचे दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके online demat account खोले.

Create your free demat account by using this link here:  https://app.groww.in/v3cO/1fs8oj9s

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the comment box.